बिलासपुर: विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर को सेनिटाइज करने के लिए पंजाब से श्रद्धालु माता के दरबार पहुंच रहे हैं. कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में मां नैना देवी के दरबार की सफाई करने में पंजाब के श्रद्धालुओं भी भरपूर सहयोग दे रहे हैं.
पंजाब के लुधियाना से नैना देवी मंदिर में सेवा करने के लिए पहुंच हुए श्रद्धालुओं का कहना है कि वह माता के दरबार के लिए 15 स्टैंड बनाकर लाए हैं. जिन्हें मंदिर के गेट के पास स्थापित किया जाएगा, जिससे जब भी मंदिर खुलेंगे तो किसी को भी सेनिटाइजेशन से जुड़ी असुविधा न हो. शक्तिपीठ श्री नैना देवी में श्रद्धालुओं के आने से पहले तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. मंदिर के रास्तों पर जगह-जगह गोले लगाए जा रहे हैं.
बता दें विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी 17 मार्च को बंद हुआ था और उसके बाद श्रद्धालुओं को दर्शनों किए हुए काफी लंबा अरसा हो गया है. हालांकि केंद्र सरकार के आदेशों के बाद भी हिमाचल सरकार ने अभी मंदिर खोलने को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं, लेकिन 8 जून को सरकार ने अधिसूचना जारी की थी कि मंदिर अभी नहीं खुलेंगे.
अनलॉक वन शुरू होते ही केंद्र सरकार के आदेशों के बाद से ही मंदिर के आस पास को सेनिटाइज करने का कार्य भी शुरू किया गया है और इसमें अब पंजाब के श्रद्धालु भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं.
पढ़ें: बिलासपुर में अब तक 2335 लोगों के सैंपल भेजे गए IGMC, 2295 की रिपोर्ट आई नेगेटिव