ETV Bharat / state

स्कूल प्रबंधन की मनमानी, कोविड नियमों को ताक पर रख बच्चों को दाखिले के लिए बुलाया विद्यालय

बिलासपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा में स्कूल प्रबंधन ने कोविड नियमों को ताक पर रखकर मनमर्जी की है. शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे नौनिहालों की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार द्वारा शैक्षणिक संस्थान बंद रखे गए हैं लेकिन इस स्कूल प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ताक पर रखकर कोविड नियमों की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई. ऐसे में जब यह मामला उपायुक्त रोहित जम्वाल के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से स्कूल प्रबंधक को नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब भी तलब कर दिया.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 6:44 PM IST

बिलासपुर: नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा में स्कूल प्रबंधन की मनमानी सामने आई हैं. मामला यह सामने आया है कि स्टूडेंट्स की एडमिशन को लेकर स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को स्कूल बुला लिया.

बच्चों को दाखिले के लिए स्कूल बुलाया

शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे नौनिहालों की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार द्वारा शैक्षणिक संस्थान बंद रखे गए हैं लेकिन इस स्कूल प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ताक में रखकर कोविड नियमों की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई गई. ऐसे में जब यह मामला उपायुक्त रोहित जम्वाल के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से स्कूल प्रबंधक को नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब भी तलब कर दिया. जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा शैक्षणिक संस्थान बंद रखे गए हैं. इसके तहत वर्तमान में शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन दाखिले किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन के समक्ष भी यह मसला पहुंचा. जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में गंभीरता से दिखाते हुए शिक्षा विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

वीडियो.

प्रशासन ने तुरंत रोकी एडमिशन की प्रक्रिया

उच्च शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार शर्मा ने कहा है कि विभाग के पास स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया को लेकर सूचना मिली थी. नियमों की अवहेलना होने पर स्कूल मुखिया को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब मांगा गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते अभी तक शैक्षणिक संस्थान बंद रखे गए हैं. शिक्षा विभाग ने इस मसले को लेकर तुरंत ही कार्रवाई करते हुए एडमिशन के लिए बनाई गई कमेटी को रद्द कर दिया है. इसके अलावा स्कूल में चल रही दाखिला प्रक्रिया को भी बंद कर दिया है. स्कूल पहुंचे हुए नौनिहालों के साथ परिजनों को भी तुरंत ही अपने-अपने घर जाने की सलाह दी गई. इन लोगों को ऑनलाइन ही एडिमिशन लेने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर अस्पताल में आने वाले हर मरीज का होगा कोविड टेस्ट, अब तक 600 सैंपल में से 3 निकले पॉजिटिव

बिलासपुर: नगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा में स्कूल प्रबंधन की मनमानी सामने आई हैं. मामला यह सामने आया है कि स्टूडेंट्स की एडमिशन को लेकर स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को स्कूल बुला लिया.

बच्चों को दाखिले के लिए स्कूल बुलाया

शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे नौनिहालों की सुरक्षा के मद्देनजर सरकार द्वारा शैक्षणिक संस्थान बंद रखे गए हैं लेकिन इस स्कूल प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ताक में रखकर कोविड नियमों की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई गई. ऐसे में जब यह मामला उपायुक्त रोहित जम्वाल के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से स्कूल प्रबंधक को नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब भी तलब कर दिया. जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा शैक्षणिक संस्थान बंद रखे गए हैं. इसके तहत वर्तमान में शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन दाखिले किए जा रहे हैं. जिला प्रशासन के समक्ष भी यह मसला पहुंचा. जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में गंभीरता से दिखाते हुए शिक्षा विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

वीडियो.

प्रशासन ने तुरंत रोकी एडमिशन की प्रक्रिया

उच्च शिक्षा उपनिदेशक राजकुमार शर्मा ने कहा है कि विभाग के पास स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया को लेकर सूचना मिली थी. नियमों की अवहेलना होने पर स्कूल मुखिया को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर जवाब मांगा गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते अभी तक शैक्षणिक संस्थान बंद रखे गए हैं. शिक्षा विभाग ने इस मसले को लेकर तुरंत ही कार्रवाई करते हुए एडमिशन के लिए बनाई गई कमेटी को रद्द कर दिया है. इसके अलावा स्कूल में चल रही दाखिला प्रक्रिया को भी बंद कर दिया है. स्कूल पहुंचे हुए नौनिहालों के साथ परिजनों को भी तुरंत ही अपने-अपने घर जाने की सलाह दी गई. इन लोगों को ऑनलाइन ही एडिमिशन लेने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर अस्पताल में आने वाले हर मरीज का होगा कोविड टेस्ट, अब तक 600 सैंपल में से 3 निकले पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.