बिलासपुर: घुमारवीं के किसान लावारिस पशुओं व जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हैं. लावारसि पशु व जंगली जानवर किसानों की फसलों को उजाड़ रहे हैं. जिससे किसानों को काफी नुकसान पहुंच रहा है. लावारिस पशुओं व जंगली जानवरों के आतंक से परेशान कई किसानों का खेती से मन भर चुका है.
उपमंडल के किसानों ने हिमाचल किसान सभा के समक्ष लावारिस पशुओं व जंगली जानवरों की समस्या रखी है. इस बाबत हिमाचल किसान एवं जनकल्याण सभा ने मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में किसानों की समस्याओं पर मंथन कर अगली रणनीति तय की गई है.
किसानों का कहना है कि उपमंडल घुमारवीं में कई स्थानों पर लावारिस पशुओं ने आतंक मचा रखा है. खेती में उगी फसल को आवारा पशु चट कर रहे हैं. इससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. किसान लावारिस पशुओं से ही नहीं बल्कि जंगली जानवरों से भी परेशान हैं. लावारिस पशुओं व जंगली जानवरों के लगातार बढ़ रहे आतंक के कारण अधिकांश किसान खेती से मुंह मोड़ने लगे हैं.
हिमाचल किसान एवं जनकल्याण सभा के प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल शर्मा ने बताया कि किसानों की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन प्रेषित किया गया है.