बिलासपुर: बिलासपुर के राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या नाटी किंग कुलदीप शर्मा और वायस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल के नाम रही. कुलदीप शर्मा ने जहां एक से बढ़कर एक नाटियां प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब झुमाया वहीं, गौरव कौंडल ने हिंदी, पहाड़ी और पंजाबी गीतों का शानदार तड़का लगाया. साथ ही प्रसिद्ध लोक गायक हेमंत शर्मा, हिमांशी तंवर व ऋषभ भारद्वाज ने भी अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा.
इन पहाड़ी और पंजाबी गानों पर झूम उठा बिलासपुर: पहली सांस्कृ़तिक संध्या के स्टार कलाकार नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने रोहड़ू जाणा मेरी आमिए, शिल्पा शिमले वालिए, दरोगा जी, विमला तेरे होटले, ठेकेदारनिए सहित कई नाटियां प्रस्तुत कर दर्शकों पर ऐसा जादू चलाया कि दर्शक झूम उठे. इससे पहले वॉयस ऑफ पंजाब विजेता गौरव कौंडल ने लंबी जुदाई, चल मेले नू चलिए, शरारा, तू माने या न माने दिलदारा, तीन पैग, चिट्टे सूट ते व रूतबा आदि गीतों से खूब रंग जमाया.
वहीं, कुल्लू के कलाकारों ने लोक नृत्य के माध्यम से अपनी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की. प्रगति समाज सेवा समिति बिलासपुर के होनहार बच्चों ने योगा के माध्यम से अपने जौहर दिखाकर दर्शकों को हैरान कर दिया. इसके अलावा स्थानीय कलाकार श्याम लाल गुग्गा पार्टी, कुमारी मुस्कान, अभिषेक कुमार, दीक्षा वर्मा, कर्ण, अभिषेक, हीरा कौशल, महेश बंसल, प्रिंस कपिल, राज वर्मा सहित कंडाघाट के जय प्रकाश, शिमला के हरदेश व कंचन वर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी. साथ ही अंकिता ने पंजाबी व वेदांती ने क्लासिकल डांस प्रस्तुत किया.
पहली सांस्कृतिक संध्या में जिला सत्र न्यायाधीश प्रीति ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. उन्होंने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया. प्रशासनिक अधिकारियों ने मुख्यातिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस अवसर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. निधि पटेल, एसी टू डीसी गौरव चौधरी, एसडीएम सदर अभिषेक कुमार गर्ग (आईएएस), एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर, पुलिस अधीक्षक कार्तिकेन गोकुल चन्द्रन व जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
आकर्षण का केंद्र रही मिस कहलूर मॉडलिंग प्रतियोगिता: राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में पहली बार करवाई जा रही मिस कहलूर मॉडलिंग प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही. पहले दिन जिला भर से चयनित की गई 10 मॉडल प्रतिभागियों ने कैटवॉक के माध्यम से अपने हुनर का जलवा बिखेरा. साथ ही अपने बारे में भी जानकारी दी. इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. निधि पटेल, उप-आयुक्त कर एवं आबकारी कराधान विभाग शिल्पा कपिल व प्रसिद्ध मॉडल शालू ठाकुर शामिल रहे.
मंच संचालकों ने भी किया दर्शकों का मनोरंजन: पहली सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध एंकर निशांत कपूर और जावेद इकबाल ने मंच संचालन बखूबी तरीके से किया. दोनों एंकर्स ने अपनी जुगलबंदी से दर्शकों का मनोरंजन भी किया. वहीं, हेमंत बैंड शिमला के साजिंदों ने अपने साजों की मधुर ध्वनियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
नलवाड़ी के प्रथम दिवस में 103 कुश्ती पहलवानों ने भाग लिया: पारम्परिक कुश्ती नलवाड़ी मेले का प्रमुख आकर्षण केंन्द्र है. इस प्राचीनतम पंरम्परा को कायम रखने के लिए आयोजक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है. नलवाड़ी मेले में कुश्ती प्रतियोगिताओं के उद्घाटन अवसर पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर कार्तिकेन गोकुलचन्द्रन ने बताया कि इस बार मेले में महिलाओं को कुश्ती के लिए प्रोत्साहित करने के उदेश्य से महिला कुश्ती प्रतिस्पर्धा का अयोजन किया जा रहा है. उन्होने कहा कि कुश्ती की परम्परा को कायम रखने व इसके अस्तित्व को बचाए रखने के लिए मेले व त्योहार अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. प्रथम दिवस में कुश्ती प्रतियोगिता में 103 पहलवानों ने अपना दमखम दिखया जिसमें 101 पुरुष पहलवानों ने तथा 02 महिलाओं पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया.