ETV Bharat / state

बेटे ने की मां और सौतेले भाई को जान से मारने की कोशिश, मामला दर्ज

बिलासपुर जिला के झबोला पंचायत के बेटे ने अपनी मां और सौतेले भाई को नशीला पदार्थ पिलाकर जान से मारने की कोशिश की. बेटे ने अपनी मां के गले पर तेजधार हथियार से हमला भी किया है. दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया है.

concept Image
concept Image
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 5:09 PM IST

बिलासपुर: झबोला पंचायत के बेटे ने अपनी मां और सौतेले भाई को नशीला पदार्थ पिलाकर जान से मारने की कोशिश की. बेटे ने अपनी मां के गले पर तेजधार हथियार से हमला भी किया है. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तलाई थाने में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

जानकारी के अनुसार आरोपी श्री नैनादेवी के गांव दबट का निवासी है. उसकी मां ने दूसरी शादी की है और वह अपने पति व सौतेले बेटे के साथ झबोला गांव में किराये के मकान में रहती है. महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी दूसरी पत्नी का पहले पति से एक बेटा है, जो अपनी दादी के पास रहता है. वह झबोला में अपनी मां से मिलने आता रहता है.

वहीं, मंगलवार को वह अपने दो दोस्तों के साथ झबोला आया और उसने अपनी मां व सौतेले भाई को धोखे से नींबू के जूस में कोई नशीला पदार्थ मिलकर पिला दिया. इससे वह दोनों बेहाश हो गए और महिला के होश आने पर तीनों लड़के गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद आरोपी बेटे सुनील कुमार ने पत्नी के मुंह पर किसी चीज का स्प्रे कर दिया और मुंह पर तिरपाल डाल दिया साथ ही किसी तेज हथियार से गले पर प्रहार भी किया.

पत्नी ने होश आने पर उठकर देखा कि दिव्यांग नितिन कुमार को भी नशीला पदार्थ पिलाया गया है. पत्नी सहायता के लिए चिल्लाने लगी और गांव वाले इकट्ठे हो गए. सुनील कुमार व उसके दोनों दोस्त महिला को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए. घायल पत्नी और बेटे को तलाई सामुदायिक केंद्र लाया गया.

दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया है. पुलिस ने महिला का बयान दर्ज करके सुनील कुमार और उसके दोनों दोस्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 451, 323, 504, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

पढ़ें: हिमाचल में घर बनाना हुआ महंगा, सीमेंट के दामों में 10 रुपये तक का इजाफा

बिलासपुर: झबोला पंचायत के बेटे ने अपनी मां और सौतेले भाई को नशीला पदार्थ पिलाकर जान से मारने की कोशिश की. बेटे ने अपनी मां के गले पर तेजधार हथियार से हमला भी किया है. महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तलाई थाने में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

जानकारी के अनुसार आरोपी श्री नैनादेवी के गांव दबट का निवासी है. उसकी मां ने दूसरी शादी की है और वह अपने पति व सौतेले बेटे के साथ झबोला गांव में किराये के मकान में रहती है. महिला के पति ने पुलिस को बताया कि उसकी दूसरी पत्नी का पहले पति से एक बेटा है, जो अपनी दादी के पास रहता है. वह झबोला में अपनी मां से मिलने आता रहता है.

वहीं, मंगलवार को वह अपने दो दोस्तों के साथ झबोला आया और उसने अपनी मां व सौतेले भाई को धोखे से नींबू के जूस में कोई नशीला पदार्थ मिलकर पिला दिया. इससे वह दोनों बेहाश हो गए और महिला के होश आने पर तीनों लड़के गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद आरोपी बेटे सुनील कुमार ने पत्नी के मुंह पर किसी चीज का स्प्रे कर दिया और मुंह पर तिरपाल डाल दिया साथ ही किसी तेज हथियार से गले पर प्रहार भी किया.

पत्नी ने होश आने पर उठकर देखा कि दिव्यांग नितिन कुमार को भी नशीला पदार्थ पिलाया गया है. पत्नी सहायता के लिए चिल्लाने लगी और गांव वाले इकट्ठे हो गए. सुनील कुमार व उसके दोनों दोस्त महिला को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए. घायल पत्नी और बेटे को तलाई सामुदायिक केंद्र लाया गया.

दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल बिलासपुर रेफर कर दिया है. पुलिस ने महिला का बयान दर्ज करके सुनील कुमार और उसके दोनों दोस्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 451, 323, 504, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

पढ़ें: हिमाचल में घर बनाना हुआ महंगा, सीमेंट के दामों में 10 रुपये तक का इजाफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.