ETV Bharat / state

J&K के कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ घुमारवीं का जवान, चौपर से लाया जा रहा शव - जवान संजीव कुमार

सोमवार सुबह श्रीनगर से सूबेदार मेजर ने सूचित किया है कि श्रीनगर में शहीद सैनिक को गार्द सलामी दी गई है और वहां से शव को चौपर से लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हालांकि चौपर के हटवाड़ स्कूल के खेल मैदान में लैंडिंग करने की सूचना थी, लेकिन बाद में पता चला कि चौपर ज्वालाजी के पास सपड़ी में लैंड होगा जहां से सड़क मार्ग से गाड़ी के माध्यम से शव को पैतृक गांव देहरा पहुंचाया जाएगा. जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.

soldier sanjeev martyr in terrorist encounter in Kupwara, J&K के कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ घुमारवीं का जवान
शहीद जवान संजीव कुमार (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 1:06 PM IST

घुमारवीं: जिला बिलासपुर के उपमंडल की हटवाड़ ग्राम पंचायत के तहत देहरा गांव का 43 वर्षीय जवान संजीव कुमार जेएंडके के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गया. संजीव कुमार फोरपैरा मिलिट्री में थे और इन दिनों श्रीनगर के कुपवाड़ा में तैनात थे.

आतंकी मुठभेड़ में उनकी शहादत की खबर मिलते ही परिवार व पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है. चौपर के माध्यम से शहीद के शव को बिलासपुर जिला स्थित उनके पैतृक गांव लाया जा रहा है. जहां सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शहीद परिवार से ताल्लुक रखने वाले देहरा गांव निवासी यशवंत सिंह ने बताया कि हालांकि पिछले कल ही सूचना आ गई थी कि संजीव कुमार आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गया है, लेकिन सोमवार सुबह संजीव के पिता ज्ञान चंद और माता कमला देवी को इस बारे सूचित किया गया.

soldier sanjeev martyr in terrorist encounter in Kupwara, J&K के कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ घुमारवीं का जवान
शहीद जवान संजीव कुमार (फाइल फोटो)

यशवंत सिंह ने बताया कि बचपन से ही उसकी सेना में जाने की इच्छा थी और वह 27 अगस्त 1996 को फोरपैरा मिलिट्री फोर्स में भर्ती हुआ था. उन्होंने बताया कि संजीव अपने माता पिता की इकलौता बेटा था. जैसे ही आतंकी मुठभेड़ में संजीव कुमार के शहीद होने की खबर मिली है तब से माता पिता बेसुध हैं और संजीव की पत्नी सुजाना व बेटे सातवीं कक्षा के छात्र तनिष्क का भी रो रोकर बुरा हाल है.

सोमवार सुबह श्रीनगर से सूबेदार मेजर ने सूचित किया है कि श्रीनगर में शहीद सैनिक को गार्द सलामी दी गई है और वहां से शव को चौपर से लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हालांकि चौपर के हटवाड़ स्कूल के खेल मैदान में लैंडिंग करने की सूचना थी, लेकिन बाद में पता चला कि चौपर ज्वालाजी के पास सपड़ी में लैंड होगा जहां से सड़क मार्ग से गाड़ी के माध्यम से शव को पैतृक गांव देहरा पहुंचाया जाएगा. जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 ट्रैकर - हिमाचल में कुल 8 एक्टिव केसिज, 4 तबलीगी जमात से जुड़े

घुमारवीं: जिला बिलासपुर के उपमंडल की हटवाड़ ग्राम पंचायत के तहत देहरा गांव का 43 वर्षीय जवान संजीव कुमार जेएंडके के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गया. संजीव कुमार फोरपैरा मिलिट्री में थे और इन दिनों श्रीनगर के कुपवाड़ा में तैनात थे.

आतंकी मुठभेड़ में उनकी शहादत की खबर मिलते ही परिवार व पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया है. चौपर के माध्यम से शहीद के शव को बिलासपुर जिला स्थित उनके पैतृक गांव लाया जा रहा है. जहां सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

शहीद परिवार से ताल्लुक रखने वाले देहरा गांव निवासी यशवंत सिंह ने बताया कि हालांकि पिछले कल ही सूचना आ गई थी कि संजीव कुमार आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हो गया है, लेकिन सोमवार सुबह संजीव के पिता ज्ञान चंद और माता कमला देवी को इस बारे सूचित किया गया.

soldier sanjeev martyr in terrorist encounter in Kupwara, J&K के कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ घुमारवीं का जवान
शहीद जवान संजीव कुमार (फाइल फोटो)

यशवंत सिंह ने बताया कि बचपन से ही उसकी सेना में जाने की इच्छा थी और वह 27 अगस्त 1996 को फोरपैरा मिलिट्री फोर्स में भर्ती हुआ था. उन्होंने बताया कि संजीव अपने माता पिता की इकलौता बेटा था. जैसे ही आतंकी मुठभेड़ में संजीव कुमार के शहीद होने की खबर मिली है तब से माता पिता बेसुध हैं और संजीव की पत्नी सुजाना व बेटे सातवीं कक्षा के छात्र तनिष्क का भी रो रोकर बुरा हाल है.

सोमवार सुबह श्रीनगर से सूबेदार मेजर ने सूचित किया है कि श्रीनगर में शहीद सैनिक को गार्द सलामी दी गई है और वहां से शव को चौपर से लाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हालांकि चौपर के हटवाड़ स्कूल के खेल मैदान में लैंडिंग करने की सूचना थी, लेकिन बाद में पता चला कि चौपर ज्वालाजी के पास सपड़ी में लैंड होगा जहां से सड़क मार्ग से गाड़ी के माध्यम से शव को पैतृक गांव देहरा पहुंचाया जाएगा. जहां सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा.

ये भी पढ़ें- कोविड-19 ट्रैकर - हिमाचल में कुल 8 एक्टिव केसिज, 4 तबलीगी जमात से जुड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.