बिलासपुरः जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या बिलासपुर में शुक्रवार को समग्र शिक्षा डाइट जुखाला ने एसएमसी कम्युनिटी मोबलाइजेशन कैंप आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित अध्यापकों व अभिभावकों सहित एसएमसी प्रधान व सदस्यों को न्यू एजुकेशन पॉलिसी व हैल्थ वैन्लेस प्रोग्राम के बारे में जागरूक किया गया. साथ ही आपसी तालमेल को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी गई.
समग्र शिक्षा के जिला परियोजना अधिकारी ने दी जानकारी
समग्र शिक्षा के जिला परियोजना अधिकारी राकेश पाठक ने बताया कि कैंप के दौरान स्कूल प्रबंधन समिति व अध्यापकों की समस्याओं को सुलझाने सहित उनमें तालमेल बनाने का कार्य भी किया जा रहा है. साथ ही नए हिमाचल के निर्माण के लिए जागरूक भी किया जा रहा है.
9 मार्च को स्वारघाट में होगा कैंप का आयोजन
झंडूता और घुमारवीं-1 और 2 में कैंप करवाया जा चुका है और अब बिलासपुर सदर ब्लॉक का कैंप गर्ल्स स्कूल बिलासपुर में लगाया है. 8 और 9 मार्च को स्वारघाट में कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाल चड्डा, बाबू राम धीमान, राकेश संधू व सोमदत्त कालिया सहित करीब 300 अध्यापक, अभिभावको, एसएमसी प्रधान व सदस्य उपस्थित रहे. बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से यह कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करवाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका