ETV Bharat / state

शहनाई की सुरों से गूंजा शक्तिपीठ श्री नैना देवी,  श्रद्धालुओं ने की मंदिर न्यास की पहल की सराहना - Shehnai playing at Naina Devi Temple

शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में नव वर्ष मेले के दौरान शहनाई वादन मधुर संगीत की मंदिर प्रांगण में की गई व्यवस्था को श्रद्धालु और पर्यटकों खूब सराह रहे हैं. इस बार मंदिर न्यास ने मंदिर के गीता भवन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहनाई वादन की व्यवस्था की है.

Shehnai playing at Shri Naina Devi Temple
शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में शहनाई वादन की गई व्यवस्था
author img

By

Published : Dec 31, 2019, 6:55 PM IST

बिलासपुर: शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में नव वर्ष मेले के दौरान शहनाई वादन के मधुर संगीत की मंदिर प्रांगण में की गई व्यवस्था को श्रद्धालु और पर्यटकखूब सराह रहे हैं. इस बार मंदिर न्यास ने मंदिर के गीता भवन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहनाई वादन की व्यवस्था की है.

शहनाई की मधुरम आवाज माता के दरबार में श्रद्धालुओं के मन में श्रद्धा की अपार छटा बिखेर देती है. शहनाई वादक सूरज मणि ने कहा कि नव वर्ष मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सुनने के लिए शहनाई की मधुरम धुन मिल रही है. यह मंदिर न्यास की एक अच्छी पहल है.

स्थानीय पुजारी का कहना है कि मंदिर न्यास की यह अच्छी व्यवस्था है. इससे नववर्ष के उपलक्ष्य पर मंदिर का माहौल पूरी तरह से संगीतमय हो गया है. साथ ही मंदिर में शहनाई वादन से हमारी प्राचीन संस्कृति की झलक भी देखने को मिलती है.

मेला अधिकारी सुभाष गौतम ने कहा कि माताजी के भव्य स्टेडियम में माता जी का विशाल जागरण भी होगा. वहां पर श्रद्धालुओं को ठंड के मौसम में आग भी सेकने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास ने पहली बार इस तरह की व्यवस्था की है.

मंदिर अधिकारी हुसन चंद ने कहा कि मंदिर न्यास श्रद्धालुओं को नववर्ष के उपलक्ष्य पर संगीतमय माहौल देना चाहता है, ताकि श्रद्धालु मां के दर्शन करें और शहनाई का मधुर संगीत भी उनके कानों में गूंजता रहे. इसके लिए यह व्यवस्था की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: विधायक राजेंद्र गर्ग ने घंडालवीं-भरड़वाण सड़क मार्ग का किया लोकार्पण, सड़क सुविधा से जुड़े तीन सौ परिवार

बिलासपुर: शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में नव वर्ष मेले के दौरान शहनाई वादन के मधुर संगीत की मंदिर प्रांगण में की गई व्यवस्था को श्रद्धालु और पर्यटकखूब सराह रहे हैं. इस बार मंदिर न्यास ने मंदिर के गीता भवन में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहनाई वादन की व्यवस्था की है.

शहनाई की मधुरम आवाज माता के दरबार में श्रद्धालुओं के मन में श्रद्धा की अपार छटा बिखेर देती है. शहनाई वादक सूरज मणि ने कहा कि नव वर्ष मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सुनने के लिए शहनाई की मधुरम धुन मिल रही है. यह मंदिर न्यास की एक अच्छी पहल है.

स्थानीय पुजारी का कहना है कि मंदिर न्यास की यह अच्छी व्यवस्था है. इससे नववर्ष के उपलक्ष्य पर मंदिर का माहौल पूरी तरह से संगीतमय हो गया है. साथ ही मंदिर में शहनाई वादन से हमारी प्राचीन संस्कृति की झलक भी देखने को मिलती है.

मेला अधिकारी सुभाष गौतम ने कहा कि माताजी के भव्य स्टेडियम में माता जी का विशाल जागरण भी होगा. वहां पर श्रद्धालुओं को ठंड के मौसम में आग भी सेकने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास ने पहली बार इस तरह की व्यवस्था की है.

मंदिर अधिकारी हुसन चंद ने कहा कि मंदिर न्यास श्रद्धालुओं को नववर्ष के उपलक्ष्य पर संगीतमय माहौल देना चाहता है, ताकि श्रद्धालु मां के दर्शन करें और शहनाई का मधुर संगीत भी उनके कानों में गूंजता रहे. इसके लिए यह व्यवस्था की गई है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: विधायक राजेंद्र गर्ग ने घंडालवीं-भरड़वाण सड़क मार्ग का किया लोकार्पण, सड़क सुविधा से जुड़े तीन सौ परिवार

Intro:विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में नव बर्ष मेला के दौरान शहनाई वादन मधुर संगीत की मंदिर के प्रांगण में की गई ब्यबस्था को श्रद्धालुओं एबं पर्यटकों ने खूब सराहा हैं इस बार मंदिर न्यास के द्वारा मंदिर के गीता भवन में श्रद्धालुओं की Body:सुविधा हेतु शहनाई वादन की व्यवस्था की गई है और शहनाई की मधुरम आवाज माताजी के दरबार में श्रद्धालुओं के मनों में श्रद्धा की अपार छटा बिखेर देती है हालांकि शहनाई वादक मंडी जिला से संबंधित है और बाकी टीम बिलासपुर से यहां पहुंची है लेकिन शहनाई बादक सूरज मणि को मलाल हैं की सहनाई बादन हमारी प्राचीन संस्कृति की झलक दर्शाती हैं लेकिन युबा पीढ़ी पढ़ लीख गई और शहनाई बादन में युबा रूचि नहीं दिखा रहे Conclusion:
जबकि नव बर्ष मेला के दौरान माता जी के गीता भवन में मधुरम संगीत श्रद्धालुओं को सुनने के लिए मिल रहा है मंदिर में शहनाई की मधुरम धुन मैं हमारी प्राचीन संस्कृति के झलक भी देखने को मिलती है यह मंदिर न्यास की एक अच्छी पहल है स्थानीय पुजारी मनीष शर्मा और सुरेश शर्मा. अंकुर शर्मा .प्रवेश शर्मा का कहना है कि मंदिर न्यास की यह बढ़िया व्यवस्था है क्योंकि नववर्ष के उपलक्ष्य पर मंदिर का माहौल पूरी तरह से संगीतमय हो गया है और मंदिर में शहनाई वादन हमारी प्राचीन संस्कृति की झलक भी देखने को मिलती है जबकि मेला अधिकारी सुभाष गौतम का कहना है कि इस बार मंदिर न्यास के द्वारा जहां पर गीता भवन में शहनाई वादन का व्यवस्था की गई है वहीं पर माताजी के भव्य स्टेडियम में माता जी का विशाल जागरण भी होगा और वहां पर श्रद्धालुओं को ठंड के इस मौसम में आग भी सेकने को मिलेगी और मंदिर न्यास ने पहली बार इस तरह की व्यवस्था की है जबकि मंदिर अधिकारी हुसन चंद का कहना है कि मंदिर न्यास श्रद्धालुओं को नववर्ष के उपलक्ष्य पर संगीतमय माहौल देना चाहता है ताकि श्रद्धालु मां के दर्शन करें और शहनाई का मधुर संगीत भी उनके कानों में गूंजता रहे इसके लिए यह व्यवस्था की गई है कुल मिलाकर मंदिर न्यास का यह प्रयास काफी सराहनीय है
bite शहनाई बादक सूरजमणि मंडी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.