बिलासपुर. एसडीएम सदर रामेश्वर शर्मा ने जवाहर नवोदय स्कूल कोठीपुरा में क्वारंटाइन में रखे गए सैकड़ों लोगों को मिलने वाली हर व्यवस्था जांची. बुधवार दोपहर के बाद एसडीएम रामेश्वर शर्मा ने ईटीवी भारत के संवाददाता के साथ संबंधित क्षेत्र का दौरा कर यहां पर रखे गए लोगों से बातचीत भी की.
एसडीएम रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यहां पर लोगों को हर सुविधा एक छत के नीचे दी जा रही है. वहीं, यहां पर लोगों को क्वारंटाइन के साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी भी करवाना शुरू किया जाएगा, जिसमें सुबह और शाम इन लोगों पीटी और योगा भी शुरू करने का प्लान तैयार किया जा रहा है.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में एसडीएम रामेश्वर ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है. यहां पर इनको रहने और खाने पीने की सारी व्यवस्था समय के अनुसार की जा रही है.
एसडीएम ने कहा कि इन लोगों को साधारण जीवन की सारी जरूरतमंद चीजें उपलब्ध करवाई जा रही है, ताकि यहां पर क्वारंटाइन पर रह रहे लोगों को किसी भी तरह की कोई भी तरह की असुविधा का सामना न करना पडे.
एसडीएम ने बताया कि यहां पर हर रोज लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है, जिसमें दिन में तीन टाइम स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पर आ रही है. साथ ही टीम इनके स्वास्थ्य की पूरी जांच कर रही है, ताकि किसी भी व्यक्ति में किसी भी तरह के कोई लक्षण या फिर कोई बीमार न पड़े. उन्होंने कहा कि अभी जिला में स्थिति सामान्य है. जिला प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन पर रखे गए लोगों को हर सुविधा दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में कर्फ्यू का व्यापक असर, दुर्गा अष्टमी पर लोगों ने घरों में की पूजा-अर्चना