बिलासपुर: प्रशासन की ओर से कर्फ्यू में मिली ढील के बाद से बाजारों में एक बार फिर रौनक लौट आई है. अनलॉक के बाद लोगों ने भी जरूरी सामान की खरीददारी के लिए घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. वहीं, लोगों की सहूलियत के लिए प्रशासन भी हर संभव प्रयास कर रहा है.
जिला बिलासपुर के घुमारवीं में स्थानीय दुकानदारों को समस्या पेश आ रही थी. बुधवार को दुकानदारों और यात्रियों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बस स्टैंड का निरिक्षण किया है. एसडीम ने स्थानीय दुकानदारों को पेश आ रही समस्या को जानने के बाद उसका समाधान भी किया.
बता दें कि कोरोना काल के चलते घुमारवीं बस स्टैंड में पुलिस का नाका लगा हुआ था, ऐसे में सवारियों को बस स्टैंड के लिए दूसरे रास्ते से भेजा जाता था और वहां पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाती थी. जिसका स्थानीय दुकानदारों ने विरोध किया है.
दुकानदारों ने एसडीएम को अवगत करवाया कि स्वास्थ्य विभाग के दो कांउटर थर्मल स्क्रीनिंग के लिए लगाए जाएं, जिससे लोग मुख्य सड़क से होकर भी जा सके. वहीं, एसडीएम शशि पाल शर्मा ने बस स्टैंड का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य विभाग के आधिकारीयों को निर्देश दिए कि गुरुवार से थर्मल स्क्रीनिंग के लिए दो काउंटर लगा दिए जाए, जिससे दुकानदारों को जो समस्या आ रही थी उससे निजात मिल सके.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एहतियात के तौर पर प्रदेशभर में हर जगह स्वास्थ्य विभाग के आधिकारियों की ओर से सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.