बिलासपुर: विधायक सुभाष ठाकुर ने बिलासपुर सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ननांवा व कुह मझवाड़ में किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सुभाष ठाकुर ने बताया कि बिलासपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र में अनेक विकास कार्य प्रगति पर है, जिन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
सुभाष ठाकुर ने बताया कि लगभग 44 लाख रुपये की लागत से निर्मित मुख्य मार्ग टिहरा से डैहर सड़क का निर्माण काम पूरा कर लिया गया है. शकरोहा से गवाल्मुथानी सड़क की टायरिंग पर लगभग 27 लाख रुपये की राशि खर्च किया गया है. उन्होंने बताया कि मंदरीघाट से कुहघाट वाया हरिजन बस्ती लुसाहन सड़क का काम प्रगति पर है, जिस पर लगभग 70 लाख रुपये की राशि व्यय की जा रही है.
जबल्याणा सड़क का निर्माण काम पूरा
विधायक ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गवालमुथानी में स्टेडियम व सुरक्षा दिवार पर लगभग 30 लाख रुपये की राशि खर्च की जा रही है. उन्होंने बताया कि सोहर से जबल्याणा सड़क का निर्माण काम पूरा कर लिया गया है, जिस पर लगभग 17 लाख रुपये की राशि व्यय की गई है.
उन्होंने बताया कि उठाऊ सिंचाई योजना ननांवा के पानी वितरण सुधार पर लगभग 23 लाख 93 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी, जिससे 45.28 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. इसका काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा.
250 परिवारों को उपलब्ध करवाई नल की सुविधा
सुभाष ठाकुर ने बताया कि मणी खड्ड पर चैक डैम व वाटर क्रेट लगाने के लिए लगभग 2 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत ननांवा व कुह मझवाड में लगभग 250 परिवारों को नल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत सरकार हर घर में पानी के नल लगाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. उन्होंने बताया कि लिंक रोड भगोट के निर्माण पर लगभग 58 लाख रुपये की राशि व्यय की जा रही है.
इंटर लॉक टाईल व सुरक्षा दिवार पर खर्च हुए 11 लाख
जबल्याणा से मझवाड़ सड़क पर इंटर लॉक टाईल व सुरक्षा दिवार पर 11 लाख और कुहघाट से लेगडी सड़क की टायरिंग पर लगभग 20 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है. उन्होंने बताया कि जबल्याणा से मझवाड सड़क पर क्रेश वेरियर, सुरक्षा दिवार व टायरिंग के काम पर लगभग 14 लाख 50 हजार रुपये की राशि लगाई जा रही है. उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत उठाऊ पेयजल योजना जबल्याणा के विस्तारीकरण पर लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपये खर्च किए जाएगे.
प्रत्येक घर को प्रदान होगी नल की सुविधा
घारत पलेला बहाव, पेयजल योजना के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक घर को नल की सुविधा प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि गांव संताली में 14 हजार 300 लीटर का वाटर स्टोरेज टैंक बनाया जाएगा, जिससे संताली, खटेरा, गहरू, लुशान व कागरी बांव के लोगों की सुविधा होगी. इस अवसर पर सुभाष ठाकुर ने लोगों की समस्याओं को भी सुना औऱ आश्वासन किया कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा.