बिलासपुर: नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले तीन गांव का सड़क निर्माण फोरेस्ट विभाग की क्लीयरिंग ना मिलने के कारण फंसा हुआ है. प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत खाल टीबा से नयना देवी जी, भटेड़ से कंफरा और धौलाधार से टिंबर के लिए सड़क बनाई जाएगी.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. इसमें अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए विभाग के पास बजट भी आ गया है. खाल टीबा से नयना देवी के लिए 2 करोड़ 94 लाख, भटेड़ से कंफरा के लिए 5 करोड़ 26 लाख और धौलाधार से टिंबर के लिए 1 करोड़ 94 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे.
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता एआर कालिया ने कहा कि नयना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली तीन सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट क्लीयरेंस के कारण यह काम अभी तक रुका हुआ है.