ETV Bharat / state

बिलासपुर में बारिश से तबाही, पुल ढहने से कई गांवों का टूटा संपर्क - ड्यूटी

प्रदेश भर में बारिश अपना भारी कहर बरपा रही है. बारिश की वजह से पुल ढहने के कारण रोजाना स्कूल, कॉलेज और नौकरी पर जाने वाले लोग ड्यूटी पर नहीं जा पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग ध्वस्त हो जाने से बैहल से टोबा, नैनादेवी, भाखड़ा जाने वाली बस रूट भी प्रभावित हो गए हैं.

Road Blocked due to heavy rain
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 3:19 PM IST

बिलासपुर: प्रदेश भर में बारिश अपना भारी कहर बरपा रही है. ऐसे में जिला के बैहल क्षेत्र के चिकनी खड्ड पर बनाया गया पुल भारी बरसात के कारण एक बार फिर से ढह गया. इसके अलावा बैहल से ग्वालथाई भाखड़ा तक जाने वाले लोगों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है.

Road Blocked due to heavy rain
बारिश से सड़क मार्ग बाधित

बैहल के स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश की वजह से पुल ढहने के कारण रोजाना स्कूल, कॉलेज और नौकरी पर जाने वाले लोग ड्यूटी पर नहीं जा पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग ध्वस्त हो जाने से बैहल से टोबा, नैनादेवी, भाखड़ा जाने वाली बस रूट भी प्रभावित हो गए हैं.

Road Blocked due to heavy rain
तेज बारिश के कारण बही सड़क

लोक निर्माण विभाग उपमंडल स्वारघाट के जूनियर अभियंता जगत राम ठाकुर ने बताया कि सुबह को हुई भयंकर बरसात के कारण बैहल की चिकनी खड्ड पर बना पुल बह गया है. उन्होंने बताया कि विभाग ने मौके पर घटनास्थल का जायजा लिया और जल्द ही उक्त मार्ग को मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा.

Road Blocked due to heavy rain
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

बता दें कि पिछले साल हुई बरसात के दौरान उक्त पुल बरसात की भेंट चढ़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. हालांकि, लोक निर्माण विभाग उपमंडल स्वारघाट द्वारा लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मार्ग को बहाल कर दिया गया था, लेकिन भयंकर बरसात में नदी-नाले उफान पर होने के कारण उक्त पुल फिर से बह गया है. ऐसे में लोकनिर्माण को भारी नुकसान हुआ है.

वीडियो

बिलासपुर: प्रदेश भर में बारिश अपना भारी कहर बरपा रही है. ऐसे में जिला के बैहल क्षेत्र के चिकनी खड्ड पर बनाया गया पुल भारी बरसात के कारण एक बार फिर से ढह गया. इसके अलावा बैहल से ग्वालथाई भाखड़ा तक जाने वाले लोगों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है.

Road Blocked due to heavy rain
बारिश से सड़क मार्ग बाधित

बैहल के स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश की वजह से पुल ढहने के कारण रोजाना स्कूल, कॉलेज और नौकरी पर जाने वाले लोग ड्यूटी पर नहीं जा पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग ध्वस्त हो जाने से बैहल से टोबा, नैनादेवी, भाखड़ा जाने वाली बस रूट भी प्रभावित हो गए हैं.

Road Blocked due to heavy rain
तेज बारिश के कारण बही सड़क

लोक निर्माण विभाग उपमंडल स्वारघाट के जूनियर अभियंता जगत राम ठाकुर ने बताया कि सुबह को हुई भयंकर बरसात के कारण बैहल की चिकनी खड्ड पर बना पुल बह गया है. उन्होंने बताया कि विभाग ने मौके पर घटनास्थल का जायजा लिया और जल्द ही उक्त मार्ग को मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा.

Road Blocked due to heavy rain
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

बता दें कि पिछले साल हुई बरसात के दौरान उक्त पुल बरसात की भेंट चढ़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. हालांकि, लोक निर्माण विभाग उपमंडल स्वारघाट द्वारा लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मार्ग को बहाल कर दिया गया था, लेकिन भयंकर बरसात में नदी-नाले उफान पर होने के कारण उक्त पुल फिर से बह गया है. ऐसे में लोकनिर्माण को भारी नुकसान हुआ है.

वीडियो
Intro:जिला बिलासपुर के बैहल क्षेत्र के चिकनी खड्ड पर बनाया गया पुल भारी बरसात में फिर बह गया है। पिछली बरसात में भी पुल बह गया था और इस बार फिर ऐसा ही हुआ। लोगों में सरकार और विभाग के प्रति रोष है। अब बैहल से ग्वालथाई भाखड़ा तक जाने वाले लोगों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। वीरवार आधी रात से नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर जारी भारी बारिश के कारण बैहल इलाके में पुल भयंकर बरसात की चपेट में आकर बह गया है।

बता दें कि गत साल हुई बरसात के दौरान उक्त पुल बरसात की भेंट की चढ़ कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। हालांकि, लोक निर्माण विभाग उपमंडल स्वारघाट द्वारा लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मार्ग को बहाल कर दिया था। लेकिन भयंकर बरसात में नदी नाले उफ़ान पर होने के कारण उक्त पुल फिर से बह गया। जिस कारण लोक निर्माण विभाग को भी लाखों का नुक्सान हुआ है। बैहल के स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके की जनता में लोक निर्माण विभाग और प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ गहरा रोष है क्योंकि रोजाना स्कूल, कॉलेज और नौकरी पर जाने वाले ड्यूटी पर नहीं जा सके हैं। उक्त मार्ग ध्वस्त हो जाने से बैहल से टोबा, नयनादेवी, भाखड़ा जाने वाली बस रूट भी प्रभावित हो गए हैं।

लोक निर्माण विभाग उपमंडल स्वारघाट के जुनियर अभियंता जगत राम ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि सुबह को हुई भयंकर बरसात के कारण बैहल की चिकनी खड्ड पर बना हुआ पुल बह गया। विभाग ने मौके पर घटनास्थल का जायज़ा लिया और जल्द ही उक्त मार्ग को मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा।Body:Emg videoConclusion:जिला बिलासपुर के बैहल क्षेत्र के चिकनी खड्ड पर बनाया गया पुल भारी बरसात में फिर बह गया है। पिछली बरसात में भी पुल बह गया था और इस बार फिर ऐसा ही हुआ। लोगों में सरकार और विभाग के प्रति रोष है। अब बैहल से ग्वालथाई भाखड़ा तक जाने वाले लोगों का संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। वीरवार आधी रात से नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर जारी भारी बारिश के कारण बैहल इलाके में पुल भयंकर बरसात की चपेट में आकर बह गया है।

बता दें कि गत साल हुई बरसात के दौरान उक्त पुल बरसात की भेंट की चढ़ कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। हालांकि, लोक निर्माण विभाग उपमंडल स्वारघाट द्वारा लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए मार्ग को बहाल कर दिया था। लेकिन भयंकर बरसात में नदी नाले उफ़ान पर होने के कारण उक्त पुल फिर से बह गया। जिस कारण लोक निर्माण विभाग को भी लाखों का नुक्सान हुआ है। बैहल के स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके की जनता में लोक निर्माण विभाग और प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ गहरा रोष है क्योंकि रोजाना स्कूल, कॉलेज और नौकरी पर जाने वाले ड्यूटी पर नहीं जा सके हैं। उक्त मार्ग ध्वस्त हो जाने से बैहल से टोबा, नयनादेवी, भाखड़ा जाने वाली बस रूट भी प्रभावित हो गए हैं।

लोक निर्माण विभाग उपमंडल स्वारघाट के जुनियर अभियंता जगत राम ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि सुबह को हुई भयंकर बरसात के कारण बैहल की चिकनी खड्ड पर बना हुआ पुल बह गया। विभाग ने मौके पर घटनास्थल का जायज़ा लिया और जल्द ही उक्त मार्ग को मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.