बिलासपुरः केंद्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की ओर से बिलासपुर के लिए भेजी कोविड उपकरणों की मदद का सामान अस्पताल प्रशासन को अभी तक भी मिल नहीं पाया है. ईटीवी भारत ने इस मामले को जब प्रमुखता से उठाया तो उपायुक्त बिलासपुर रोहित जम्वाल ने इस संदर्भ में सीएमओ से जवाब-तलब करने की बात भी कही है. उपायुक्त ने कहा कि जो भी हेल्थ सामग्री समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से प्रशासन के पास आ रही है, उसे तुरंत प्रभाव से सीएमओ को सुपुर्द किया जा रहा हैं, लेकिन यह सामान अस्पताल प्रशासन को यह सामान नहीं मिल रहा है, यह चिंता का विषय है.
मामले को लेकर सीएमओ से की जाएगी बात
इस संदर्भ में उपायुक्त ने कहा कि सीएमओ से बात की जाएगी और पूछा जाएगा कि किन कारणों से उन्होंने अस्पताल प्रशासन को सामान उपलब्ध नहीं करवाया है. जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल को अभी तक सिर्फ जिला की साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा 60 पीपीई किट्स व बीते कल उपायुक्त द्वारा जो हॉन्ग कॉन्ग से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 10 उपलब्ध करवाए गए हैं. इसके अलावा एक मास्क तक भी अस्पताल प्रशासन को सीएमओ की ओर से जारी नहीं किया गया है.
'एक ऑक्सीमीटर तक सीएमओ की ओर से नहीं करवाया उपलब्ध'
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को आए दिन मिल रही उपकरणों की मदद का सामान आखिरकार जा कहां पर रहा है. अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें एक ऑक्सीमीटर तक भी सीएमओ द्वारा उन्हें उपलब्ध नहीं करवाया गया है. अभी तक जितना भी कोविड केयर सेंटर में सामान रखा गया है वह अस्पताल प्रशासन ने सरकार द्वारा जारी फंड से ही खरीदा गया है. सीएमओ की ओर से उन्हें कुछ भी मदद उपलब्ध नहीं करवाई गई है.
विवादों में आए बिलासपुर सीएमओ
बता दें कि इससे पहले भी बिलासपुर सीएमओ पीपीई किट के मामले में विवादों में रह चुके हैं. इसके बाद अब केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की ओर से बिलासपुर के लिए भेजे गए कोविड उपकरण मामलों पर भी सीएमओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना शुरू हो गए है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी सीएमओ के खिलाफ काफी लोग टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः- केंद्र में BJP के 7 साल का कार्यकाल निराशाजनक, अर्थव्यवस्था को भी किया चौपट: राठौर