बिलासपुर: जिला बिलासपुर के घुमारवीं सिविल अस्पताल में स्थापित कोविड केयर सेंटर में अब ऑक्सीजन(OXYGEN) की कमी से लोगों को जूझना नहीं पड़ेगा. स्थानीय सिविल अस्पताल में लगभग 25 लाख की लागत से ऑक्सीजन गैस प्लांट(OXYGEN GAS PLANT) स्थापित किया जाएगा. अस्पताल प्रशासन को प्लांट की मशीनरी गुजरात से प्राप्त हो गई है.
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने दिया था आश्वासन
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों के लिए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का आश्वासन दिया था. जिसको लेकर कुछ दिनों पहले गुजरात की कम्पनी ने घुमारवीं अस्पताल का निरीक्षण करके प्लांट को जल्द स्थापित करने के लिए कहा था. ऑक्सीजन गैस प्लांट(OXYGEN GAS PLANT) के लिए मशीनरी बुधवार को घुमारवीं अस्पताल पहुंच गई है.
1 सप्ताह में स्थापित होगा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिनीत शर्मा ने बताया कि 1 सप्ताह के भीतर ऑक्सीजन गैस प्लांट(OXYGEN GAS PLANT) को स्थापित कर दिया जाएगा. पीएससी ऑक्सीजन प्लांट के माध्यम से 30 से 35 लोगों के लिए 24 घंटे ऑक्सीजन की उपलब्धता होगी. भविष्य में कोरोना संक्रमित उपचाराधीन लोगों को ऑक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. फिलहाल अस्पताल के पास लगभग 100 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है. ऑक्सीजन की उपलब्धता की कोई कमी नहीं है.
ये भी पढ़ें- 31 मई से अनलॉक हो सकता है हिमाचल, CM जयराम ठाकुर ने दिए संकेत