ETV Bharat / state

बिलासपुर पीओ सेल ने पकड़ा उद्घोषित अपराधी, जानें कहां से पकड़ा गया - Proclaimed criminal caught by Bilaspur PO cell

सड़क दुर्घटना के एक मामले में अदालत से उद्घोषित अपराधी करार दिए गए आरोपी को बिलासपुर पुलिस की पीओ सेल ने चंडीगढ़ में धर (Proclaimed criminal caught by Bilaspur PO cell)दबोचा. जानकारी के अनुसार घुमारवीं के दधोलकलां निवासी 48 वर्षीय सुनील के खिलाफ सड़क हादसे का एक मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने जांच करने के बाद कोर्ट में चालान पेश किया, लेकिन सुनील पेशियों पर उपस्थित नहीं हो रहा था.

Proclaimed criminal caught by Bilaspur PO cell
बिलासपुर पीओ सेल ने पकड़ा उद्घोषित अपराधी
author img

By

Published : Feb 23, 2022, 5:29 PM IST

बिलासपुर: सड़क दुर्घटना के एक मामले में अदालत से उद्घोषित अपराधी करार दिए गए आरोपी को बिलासपुर पुलिस की पीओ सेल ने चंडीगढ़ में धर (Proclaimed criminal caught by Bilaspur PO cell)दबोचा. जानकारी के अनुसार घुमारवीं के दधोलकलां निवासी 48 वर्षीय सुनील के खिलाफ सड़क हादसे का एक मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने जांच करने के बाद कोर्ट में चालान पेश किया, लेकिन सुनील पेशियों पर उपस्थित नहीं हो रहा था. अदालत से उसे कई बार सम्मन व नोटिस जारी किए ,लेकिन उनका भी उस पर कोई असर नहीं हुआ.

इसके चलते जेएमआईसी (घुमारवीं कोर्ट-3) ने बीते माह 6 जनवरी को उसे उद्घोषित अपराधी करार दिया. पीओ सेल की टीम उसकी तलाश में कई स्थानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था. उसे अब चंडीगढ़ के सेक्टर-45 से धर दबोचा. आगामी कार्रवाई के लिए उसे घुमारवीं थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.

बिलासपुर: सड़क दुर्घटना के एक मामले में अदालत से उद्घोषित अपराधी करार दिए गए आरोपी को बिलासपुर पुलिस की पीओ सेल ने चंडीगढ़ में धर (Proclaimed criminal caught by Bilaspur PO cell)दबोचा. जानकारी के अनुसार घुमारवीं के दधोलकलां निवासी 48 वर्षीय सुनील के खिलाफ सड़क हादसे का एक मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने जांच करने के बाद कोर्ट में चालान पेश किया, लेकिन सुनील पेशियों पर उपस्थित नहीं हो रहा था. अदालत से उसे कई बार सम्मन व नोटिस जारी किए ,लेकिन उनका भी उस पर कोई असर नहीं हुआ.

इसके चलते जेएमआईसी (घुमारवीं कोर्ट-3) ने बीते माह 6 जनवरी को उसे उद्घोषित अपराधी करार दिया. पीओ सेल की टीम उसकी तलाश में कई स्थानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था. उसे अब चंडीगढ़ के सेक्टर-45 से धर दबोचा. आगामी कार्रवाई के लिए उसे घुमारवीं थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ें :पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने भरी हुंकार, मंडी से शिमला के लिए रवाना हुए सैकड़ों कर्मचारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.