बिलासपुर: सड़क दुर्घटना के एक मामले में अदालत से उद्घोषित अपराधी करार दिए गए आरोपी को बिलासपुर पुलिस की पीओ सेल ने चंडीगढ़ में धर (Proclaimed criminal caught by Bilaspur PO cell)दबोचा. जानकारी के अनुसार घुमारवीं के दधोलकलां निवासी 48 वर्षीय सुनील के खिलाफ सड़क हादसे का एक मामला दर्ज हुआ था. पुलिस ने जांच करने के बाद कोर्ट में चालान पेश किया, लेकिन सुनील पेशियों पर उपस्थित नहीं हो रहा था. अदालत से उसे कई बार सम्मन व नोटिस जारी किए ,लेकिन उनका भी उस पर कोई असर नहीं हुआ.
इसके चलते जेएमआईसी (घुमारवीं कोर्ट-3) ने बीते माह 6 जनवरी को उसे उद्घोषित अपराधी करार दिया. पीओ सेल की टीम उसकी तलाश में कई स्थानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था. उसे अब चंडीगढ़ के सेक्टर-45 से धर दबोचा. आगामी कार्रवाई के लिए उसे घुमारवीं थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.
ये भी पढ़ें :पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने भरी हुंकार, मंडी से शिमला के लिए रवाना हुए सैकड़ों कर्मचारी