बिलासपुर: 25 जनवरी को झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का स्वागत दिल्ली के फूलों से किया जाएगा. हिमाचल के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए झंडूता में मुख्यमंत्री का स्टेज फूलों की खुशबू से महकेगा. उद्यान एवं बागवानी विभाग बिलासपुर ने इस संदर्भ में तैयारियां शुरू कर दी है.
बता दें कि 24 जनवरी को दिल्ली से फूल बिलासपुर पहुंच जाएंगे और जिला प्रशासन स्टेज में इन फूलों को लगाएगा. गौरतलब है कि काफी समय बाद बिलासपुर जिला में हिमाचल दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.
उद्यान एवं बागवानी उपनिदेशक विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को बेहतर करने के लिए जिला प्रशासन कार्य में जुट गया है और नित नए प्लान तैयार कर कार्यक्रम को बेहतर बनाने में नए नए प्लान तैयार किए जा रहे हैं. वहीं, उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग की ओर से दिल्ली से फूल लाए जा रहे हैं. जिससे मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा और स्टेज पर इन फूलों को लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: महिला ने अस्पताल में मनाया बेटे का पहला जन्मदिन, लोगों ने सराहा