बिलासपुर: विधानसभा क्षेत्र झंडूता की ग्राम पंचायत कलोल में 13 अक्टूबर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत कुलज्यार में प्री-जनमंच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान एसडीएम झंडूता विकास शर्मा ने लोगों को जनमंच कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
एसडीएम ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याओं का घरद्वार पर निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है. एसडीएम झंडूता विकास शर्मा ने चिन्हित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया कि अपनी समस्याओं व शिकायतों से सम्बन्धित आवेदन पत्र पंचायत सचिवों के पास 7 अक्तूबर तक ऑनलाईन पंजीकृत करवाना सुनिश्चित करें ताकि जनमंच कार्यक्रम से पूर्व समाधान किया जा सकें.
विकास शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत कलोल में 13 अक्तूबर को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए ग्राम पंचायत कुलज्यार में आयोजित प्री-जनमंच शिविर में 5 आवेदन पत्र प्राप्त हुए और 4 विभिन्न प्रमाण पत्र बनाए गए है. उन्होंने बताया कि शिविर में अधिकारियों ने सम्बन्धित विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर आम लोगों को जागरूक किया और उन्हें इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.