बिलासपुर: शिक्षा विभाग का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई प्री-बोर्ड परीक्षाएं विद्यार्थियों के लिए एक काउंसलर का कार्य कर रही हैं. यह परीक्षाएं बच्चों को वार्षिक परीक्षाओं को लेकर तैयार कर रही हैं.
शिक्षा विभाग की मानें तो प्री-बोर्ड परीक्षाओं से बच्चों की तैयारियों का आकंलन अध्यापक कर रहे हैं. उसके बाद अध्यापक उसी के आधार पर आगामी वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे हैं.
उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्रकाश चंद धीमान ने बताया कि बच्चों की मेंटल हेल्थ को देखते हुए ही अब बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. हर एक अध्यापक अपनी रणनीति तैयार करके बच्चों पर इंप्लीमेंट कर रहा है, ताकि बच्चों को वार्षिक परीक्षाओं के चलते किसी भी तरह की परेशानी ना हो.
वहीं, विभाग बच्चों के प्री बोर्ड रिजल्ट देखने के बाद बच्चे को उसी विषय में तैयारी करवा रहा है. जिसमें वह अधिक कमजोर है. शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्रकाश चंद धीमान का कहना है कि प्री-बोर्ड परीक्षाओं की वजह से अध्यापकों को भी बच्चों को पढ़ाने में आसानी हो रही है.
उनका कहना है कि रिजल्ट के आधार पर अध्यापकों को पता लग रहा है कि कौन बच्चा किस विषय में अधिक कमजोर है.
ये भी पढ़ें- शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूलों में कक्षाओं का आगाज, बच्चों के खिले चेहरे