बिलासपुरः कोठीपुरा पंचायत के लोग शुक्रवार को बिलासपुर के उपायुक्त रोहित जम्वाल से मिले. समाज सेवी व वरिष्ठ अधिवक्ता भगत सिंह वर्मा की अगुवाई में मिले ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बिलासपुर के कोठीपुरा में प्रस्तावित एम्स में स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने व अन्य कई मुद्दों पर उपायुक्त को अवगत करवाया.
स्थानीय युवाओं को मिले रोजगार
पंचायत की प्रधान पिंकी देवी ने कहा कि एम्स में कोठीपुरा में आसपास के पढ़े-लिखे युवाओं को रोजगार दिया जाए. उन्होंने कहा कि एम्स में बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है, जो सही नहीं है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कोठीपुरा और साथ लगते गांव के युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार देने की मांग उठाई है.
समाज सेवी व वरिष्ठ अधिवक्ता भगत सिंह वर्मा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने इस मुद्दे पर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. एम्स में स्थानीय बेरोजगारों के जगह बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. उन्होंने सरकार से एम्स में कोठीपुरा कचैली व अन्य गांवों के युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार को केंद्र का आदेश, वापस देने होंगे 250 वेंटिलेटर