बिलासपुर: जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार धुंध का कहर देखने को मिल रहा है. धुंध से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिस कारण वाहनों चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि जिला बिलासपुर के साथ गोविंद सागर झील लगती है, जिस कारण यहां धुंध पढ़ना शुरू हो जाती है. धुंध के कारण कुल्लू-मनाली जाने वाले पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. धुंध में विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहनों की रफ्तार भी कम हो गई है.वहीं, विजिबिलिटी कम होने के कारण दिन में भी गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ रही है.
गाड़ी चालकों का कहना है कि धुंध के कारण विजिबिलिटी काफी कम है. गाड़ी बहुत सावधानी से चलानी पड़ रही है ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो.
ये भी पढ़ें-निरमंड कृषि विभाग का कारनामा! मटर के सही रेट न बताने पर गुस्साए किसानों ने मचाया बवाल