बिलासपुर: होली पर्व बिलासपुर शहर में धूमधाम से मनाया गया. कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर के लोगों ने होली मनाई. इस दौरान शहर में कोई सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. बिलासपुर पुलिस की भी टीम लगातार गश्त करते हुए नजर आई. साथ ही अगर कोई नियमों की अवहेलना करता पाया जा रहा था, तो बड़े शालीनता के साथ उनको समझाया गया.
शहर में टोलियां बनाकर घूमते नजर आए युवा
शहर के डियारा सेक्टर, रौड़ा सेक्टर व अन्य स्थानों की बात करें तो युवा पीढ़ी अपनी-अपनी टोलियां बनाकर खूब मस्ती करते हुए नजर आए. वहीं, कुछ लोग कोरोना के भय के चलते अपने घरों में ही दुबके रहे. इस बार कोविड एसओपी की पालना करते हुए नगर के किसी भी स्थान पर डीजे पार्टी का आयोजन नहीं हुआ. सरकार की एसओपी के मुताबिक बड़े आयोजनों पर आगामी आदेशों तक प्रतिबंध लगाया गया है.
बिलासपुर में बाजार रहा बंद
होली पर्व को लेकर बिलासपुर शहर के बाजार बंद रहे. हालांकि जिला प्रशासन की ओर से बंद करने के कोई आदेश जारी नहीं हुए थे, लेकिन दुकानदारों ने अपनी मर्जी से ही बाजार बंद रखा. वहीं, बता दें कि प्रदेश के कुछ जिला कांगड़ा, हमीरपुर व अन्य जिलों में बाजार को बंद करने के उपायुक्त ने आदेश जारी किये हैं.
पढ़ें: कम बर्फबारी के चलते 2 महीने पहले बहाल हुई लेह-मनाली सड़क, पेट्रोल-डीजल के टैंकर हुए रवाना
पढ़ें: डिंफुक-कोकसर सड़क बहाल, PDW ने काटी बर्फ की 20 फीट मोटी दीवार