बिलासपुर: पुलिस प्रशासन के बिलासपुर शहर में स्थापित किए गए नो-पार्किंग एरिया में लोग बेखौफ वाहनों को पार्क कर रहे हैं. वैसे तो पुलिस प्रशासन दावा करता है कि नो-पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है, लेकिन धरातल की रिपोर्ट कुछ और ही साबित कर रही है.
धरातल रिपोर्ट की बात करें तो नगर के चेतना चौक के साथ पंजाब नेशनल बैंक रास्ते पर हर रोज दर्जनों वाहन अनियंत्रित तरीके से खड़े रहते हैं. वहीं, हैरान करने की बात है कि इस जगह पर पुलिस प्रशासन ने नो-पार्किंग एरिया बनाया. इसके चलते यहां से महज 50 मीटर की दूरी पर पुलिस की तैनाती की गई है, लेकिन पुलिस इन वाहन चालकों पर कोई भी कार्रवाई करती नजर नहीं आती है. इसके कारण हर रोज यहां पर जाम की स्थिति बनी रहती है, लेकिन पुलिस प्रशासन इस समस्या से स्थानीय जनता को निजात नहीं दिला पा रहा है.
गौरतलब है कि बिलासपुर पुलिस के किंग यानी एसपी दिवाकर शर्मा का कहना है कि नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, लेकिन एसपी साहब के यह शब्द इन समस्या पर सही नहीं बैठ रहे हैं, जिसके चलते हर रोज यहां नो-पार्किंग एरिया में दर्जनों वाहन खड़े रहते हैं.
बता दें कि नगर के गुरुदारा मार्केट पर भी पुलिस ने नो-पार्किंग एरिया बनाया है, लेकिन यहां पर भी यही स्थिति बनी हुई है. पुलिस जवान तो यहां पर हर रोज ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखते हैं, लेकिन नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है.
वहीं, इस तरह पुलिस प्रशासन द्वारा बरती जा रही लापरवाही के चलते अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है. उधर, बिलासपुर पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी हेडक्वाटर संजय शर्मा ने कहा कि मामला उनके ध्यान में आया हुआ है. सभी एसएचओ व चौकी प्रभारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. अनियंत्रित वाहन खड़ा करने वालों और नो-पार्किंग एरिया में वाहन खड़े करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: लखनपुर क्षेत्र में एक घर में लगी आग, परिवार का हुआ लाखों का नुकसान