बिलासपुर: जिला बिलासपुर में कोरोना के 19 मामले सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिवि मरीजों का इलाज शिवा कोविड-19 डेडिकेटड हॉस्पिटल में चल रहा है. अभी तक बिलासपुर में 8 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 11 केस एक्टिव हैं.
बिलासपुर सीएमओ डॉ. प्रकाश दडोच ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवा आयुर्वेदिक निजी मेडिकल कॉलेज चांदपुर में बनाए गए कोरोना केयर सेंटर में मरीजों की सभी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, जिससे उन्हें किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े.
उन्होंने बताया कि मरीजों के उपचार में लगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को मरीजों की देखभाल करने के लिए तैनात किया गया है. विभाग की ओर से मेडिकल अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी सकर्तता बरतते हुए उनके बचाव के लिए पीपीई किट, एन-95 मास्क, ट्रिप्पल लेयर मास्क, गलब्ज, हैंड सैनीटाईजर इत्यादि उपलब्ध करवाए गए हैं.
सीएमओ बिलासपुर ने बताया कि शिवा आयुर्वेदिक निजी मेडिकल कॉलेज चांदपुर में उपचाराधीन मरीजों और फ्रंट लाइन पर तैनात स्टाफ के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क नाशता, दोपहर के साथ रात्रि का भोजन और पीने के लिए मिनरल वॉटर उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त उपचाराधीन मरीजों के लिए साबुन, टूथब्रश, पेस्ट, तोलिए इत्यादि भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. मरीजों और फ्रंट लाइन पर तैनात स्टाफ के स्वास्थ्य के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं. उनके स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का कोई भी समझौता नहीं किया जा रहा है.
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों की एक सप्ताह की ड्यूटी लगाई जाती है. उसके बाद उन्हें 14 दिन के लिए जिला के बेहतरीन होटलों में निशुल्क ठहराने व खाने इत्यादि की व्यवस्था भी की गई है.