बिलासपुर: गणतंत्र दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल रौड़ा सेक्टर में पैराग्लाइडर अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर गया. हादसे में पैराग्लाइडर को चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों ने घायल पैराग्लाइडर उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. बहरहाल, पैराग्लाइडर को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
दरअसल, पैराग्लाइडिंग के माध्यम से पायलट लोगों को अपने करतब दिखा रहा था. तभी अचानक पैराग्लाइडर बंद हो गया और पायलट सीधे जमीन पर गिर गया.
वहीं, इस कारनामे की वजह से प्रशासनिक अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर बिना किसी सुरक्षा कवच के पायलट को पैराग्लाइडिंग करने की किसने अनुमति दी. साथ ही पायलट को गणतंत्र दिवस के कार्यस्थल पर लैंडिंग करने की जिला प्रशासन ने किस प्रोटोकॉल के आधार पर हामी भरी.
बता दें कि बिलासपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर पहुंचे थे, लेकिन यह हादसा मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के जाने के बाद हुआ. वहीं, इस संदर्भ में जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी कहने से परहेज कर रहा है.
ये भी पढ़ें: इस दिन ऑल इंडिया पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का होगा आगाज, हिमाचल के खिलाड़ी भी लेंगे हिस्सा