ETV Bharat / state

मंगवाया लैपटॉप और घर पहुंच गए घुंघरू, बिलासपुर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक - बिलासपुर में ऑनलाइन ठगी

हिमाचल का एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है. उसे लैपटॉप मंगवाया था, कोरियर में घुंघरू निकले. उसे ठगों ने 65 हजार की चपत लगाई है. युवक ने एसपी को शिकायत देकर ठगी का केस दर्ज कराया है.

ordered laptop received ghungroo in courier
मंगवाया लैपटॉप और घर पहुंच गए घुंघरू
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 6:02 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 7:49 PM IST

मंगवाया लैपटॉप और घर पहुंच गए घुंघरू.

बिलासपुर: बरमाणा क्षेत्र का युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है. युवक द्वारा ऑनलाइन लैपटॉप मंगवाया था जब कोरियर आया तो इसमें लैपटॉप की जगह घुंघरू मिले. जिससे इस युवक को करीब 65 हजार रुपये की चपत लगी है. वहीं, अब उन्होंने एसपी बिलासपुर को शिकायत की है और मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले विकास कुमार निवासी गांव भटेड़, बरमाणा ने निजी कंपनी की ऐप आईडी से ऑर्डर किया. जिसकी कीमत 65 हजार रुपये थी. इसमें लैपटॉप, बैग, की-बोर्ड, माऊस, आर्डर किया. जो ऑर्डर उन्होंने अपने घर से किया. वहीं, जिस क्रेडिट कार्ड से उन्होंने पेमेंट की थी वह उनके भाई का था. इस युवक ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की ऑनलाइन ठगी का शिकार न हो. (ordered laptop received ghungroo in courier)

उधर, इस संदर्भ में जब बिलासपुर डीएसपी राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि युवक ने शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने समस्त जनता से आग्रह किया है कि इस तरह से किसी भी ऑनलाइन ठगी का शिकार न हों इसके लिए सब कुछ सोच समझ कर ही खरीदारी करें.

मामले में विकास कुमार ने जो लैपटॉप ऑर्डर किया था वो अमेजन से किया था. अमेजन ने ऐसे मामलों से निपटने के लिए नया तरीका ढूंढ निकाला है, जिससे लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते समय फ्रॉड का शिकार नहीं होंगे.

Amazon Open Box Delivery: Amazon ने गलत डिलीवरी की समस्या को सॉल्व करने के लिए OTP सिस्टम शुरू किया है. यह सही प्रोडक्ट शिपमेंट को वेरिफाई करता है. अभी भी कई लोगों को इसके बारे में पता नहीं है. अमेजन ने 'ओपन बॉक्स' सर्विस शुरू की है. जिसने भी ऑनलाइन ऑर्डर किया है, वो ओपन बॉक्स सर्विस का फायदा ले सकता है. यह सर्विस डिलीवरी के टाइम वेरिफाई करने की अनुमति देती है कि डिलीवर किया गया प्रोडक्ट असली है या नहीं.

अमेजन के मुताबिक, ओपन बॉक्स सर्विस सभी ऑर्डर्स के लिए अवेलेबल है. ग्राहक रिसीविंग के समय देख सकते हैं कि प्रोडक्ट डैमेज, गलत या अधूरा तो नहीं है. पूरा होने पर भी डिलीवरी रिसीव की जाएगी. ऑनलाइन ऑर्डर करते वक्त हो सकता है कि किसी प्रोडक्ट पर ओपन बॉक्स सर्विस न हो. ऐसे में आप कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुन सकते हैं. आजकल ऑनलाइन कंपनियां डिलीवरी के समय बैंक कार्ड, वॉलेट या यूपीआई के जरिए पेमेंट जैसे ऑप्शन्स देती हैं. तो यह विकल्प भी आप चुन सकते हैं. इसलिए ऑर्डर करते समय और रिसीव करते समय इन बातों का ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें- सिरमौर: भूतपूर्व सैनिक से 14 लाख की ठगी के मामले में मोहाली से युवती गिरफ्तार

मंगवाया लैपटॉप और घर पहुंच गए घुंघरू.

बिलासपुर: बरमाणा क्षेत्र का युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है. युवक द्वारा ऑनलाइन लैपटॉप मंगवाया था जब कोरियर आया तो इसमें लैपटॉप की जगह घुंघरू मिले. जिससे इस युवक को करीब 65 हजार रुपये की चपत लगी है. वहीं, अब उन्होंने एसपी बिलासपुर को शिकायत की है और मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले विकास कुमार निवासी गांव भटेड़, बरमाणा ने निजी कंपनी की ऐप आईडी से ऑर्डर किया. जिसकी कीमत 65 हजार रुपये थी. इसमें लैपटॉप, बैग, की-बोर्ड, माऊस, आर्डर किया. जो ऑर्डर उन्होंने अपने घर से किया. वहीं, जिस क्रेडिट कार्ड से उन्होंने पेमेंट की थी वह उनके भाई का था. इस युवक ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि इस ओर उचित कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की ऑनलाइन ठगी का शिकार न हो. (ordered laptop received ghungroo in courier)

उधर, इस संदर्भ में जब बिलासपुर डीएसपी राजकुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि युवक ने शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने समस्त जनता से आग्रह किया है कि इस तरह से किसी भी ऑनलाइन ठगी का शिकार न हों इसके लिए सब कुछ सोच समझ कर ही खरीदारी करें.

मामले में विकास कुमार ने जो लैपटॉप ऑर्डर किया था वो अमेजन से किया था. अमेजन ने ऐसे मामलों से निपटने के लिए नया तरीका ढूंढ निकाला है, जिससे लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते समय फ्रॉड का शिकार नहीं होंगे.

Amazon Open Box Delivery: Amazon ने गलत डिलीवरी की समस्या को सॉल्व करने के लिए OTP सिस्टम शुरू किया है. यह सही प्रोडक्ट शिपमेंट को वेरिफाई करता है. अभी भी कई लोगों को इसके बारे में पता नहीं है. अमेजन ने 'ओपन बॉक्स' सर्विस शुरू की है. जिसने भी ऑनलाइन ऑर्डर किया है, वो ओपन बॉक्स सर्विस का फायदा ले सकता है. यह सर्विस डिलीवरी के टाइम वेरिफाई करने की अनुमति देती है कि डिलीवर किया गया प्रोडक्ट असली है या नहीं.

अमेजन के मुताबिक, ओपन बॉक्स सर्विस सभी ऑर्डर्स के लिए अवेलेबल है. ग्राहक रिसीविंग के समय देख सकते हैं कि प्रोडक्ट डैमेज, गलत या अधूरा तो नहीं है. पूरा होने पर भी डिलीवरी रिसीव की जाएगी. ऑनलाइन ऑर्डर करते वक्त हो सकता है कि किसी प्रोडक्ट पर ओपन बॉक्स सर्विस न हो. ऐसे में आप कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन चुन सकते हैं. आजकल ऑनलाइन कंपनियां डिलीवरी के समय बैंक कार्ड, वॉलेट या यूपीआई के जरिए पेमेंट जैसे ऑप्शन्स देती हैं. तो यह विकल्प भी आप चुन सकते हैं. इसलिए ऑर्डर करते समय और रिसीव करते समय इन बातों का ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें- सिरमौर: भूतपूर्व सैनिक से 14 लाख की ठगी के मामले में मोहाली से युवती गिरफ्तार

Last Updated : Jan 12, 2023, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.