बिलासपुर: क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया गया. इस दौरान नर्सिंग अधीक्षक सिस्टा गौतम की अध्यक्षता में नर्सों ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके उन्हें याद किया. साथ ही देश को कोरोना मुक्त करने की शपथ ली.
नर्सिंग अधीक्षक सिस्टा गौतम ने कहा कि 12 मई, 1820 को पहली नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था. संपन्न घर में जन्म लेने के बावजूद उन्होंने लोगों की सेवा करने के लिए इस प्रोफेशन को चुना. इसलिए उन्हीं की याद में नर्सिंग दिवस मनाया जाता है.
क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की स्टाफ नर्सों का कहना है कि काफी समय से वे अपने परिवार को छोड़कर रात दिन अपनी ड्यूटी पर लगी हुईं हैं. उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश के कोरोना मुक्त होने तक कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. इस महामारी से लड़ने के लिए सभी नर्सें एकजुट होकर काम कर रहीं है.
गौरतलब है कि इस समय पूरा प्रदेश व देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे वक्त में नर्सें दिन-रात खतरे के बीच रहकर अपनी सेवाएं दे रही हैं.
ये भी पढ़ें: बिलासपुर में प्रवासी मजदूरों के सब्र का टूटा बांध, फिर सड़कों पर उतरे