ETV Bharat / state

सायर पर्व पर एचआरटीसी के उपाध्यक्ष ने लोगों को दी सौगात, बंद पड़ी बस सेवा फिर से बहाल - बंद पड़ी बस सेवा फिर से बहाल

एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री जुखाला क्षेत्र में सायर मेले के समापन पर पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने मारकंडेय से शिमला के लिए नई बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

नई बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 2:00 PM IST

बिलासपुर: जिला के जुखाला में सायर मेले के समापन पर एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मेले में लगी प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया.

विजय अग्निहोत्री ने मेले के सफल आयोजन पर आयोजको को बधाई देते हुए किसानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के पास स्टाफ की कमी थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने अभी ड्राइवरों की भर्ती कर दी है और जल्द ही कंडक्टरों की भर्ती करने की प्रक्रिया भी पूरी कर दी जाएगी. जिससे एचआरटीसी में स्टाफ की चल रही कमी दूर हो जाएगी.

वीडियो

ये भी पढ़ें- सरचू से हटाई गई पुलिस पोस्ट, मनाली-लेह सफर पर अब सैलानियों को हो सकती है दिक्कत

बता दें कि नैना देवी के पूर्व विधायक रंधीर शर्मा ने विजय अग्निहोत्री का समारोह में पहुंचने पर स्वागत किया. इस दौरान रणधीर शर्मा ने पिछली सरकार के समय इस क्षेत्र से बंद हुए बस रूटों को दुबारा बहाल करने की मांग की. वहीं, मुख्यातिथि ने मारकंडेय से शिमला के लिए नई बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और स्थानीय लोगों को बंद हुए सभी रुटों को बहाल करने का भरोसा दिलाया.

बिलासपुर: जिला के जुखाला में सायर मेले के समापन पर एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मेले में लगी प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया.

विजय अग्निहोत्री ने मेले के सफल आयोजन पर आयोजको को बधाई देते हुए किसानों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के पास स्टाफ की कमी थी, लेकिन मौजूदा सरकार ने अभी ड्राइवरों की भर्ती कर दी है और जल्द ही कंडक्टरों की भर्ती करने की प्रक्रिया भी पूरी कर दी जाएगी. जिससे एचआरटीसी में स्टाफ की चल रही कमी दूर हो जाएगी.

वीडियो

ये भी पढ़ें- सरचू से हटाई गई पुलिस पोस्ट, मनाली-लेह सफर पर अब सैलानियों को हो सकती है दिक्कत

बता दें कि नैना देवी के पूर्व विधायक रंधीर शर्मा ने विजय अग्निहोत्री का समारोह में पहुंचने पर स्वागत किया. इस दौरान रणधीर शर्मा ने पिछली सरकार के समय इस क्षेत्र से बंद हुए बस रूटों को दुबारा बहाल करने की मांग की. वहीं, मुख्यातिथि ने मारकंडेय से शिमला के लिए नई बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और स्थानीय लोगों को बंद हुए सभी रुटों को बहाल करने का भरोसा दिलाया.

Intro:स्लग। सायर मेले के समापन पर मार्कंडेय से शिमला के लिए बस को विजय अग्निहोत्री ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
जुखाला मैं चल रहा सायर मेले के समापन पर एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की तथा विजय अग्निहोत्री ने मेले में लगी प्रदर्शनियो का अवलोकन किया और अपने संबोधन में कहा कि दावीं घाटी किसानो , बागवानो तथा पशुपालको के लिए जानी जाती है ! इस घाटी में एक से बढ़ कर एक मेहनती किसान बागवान और पशुपालक है ! इसी क्षेत्र के लोगो ने राष्ट्रिय स्तर पर कई पुरकार जीते है ! उन्होंने कहा कि हिमाचल में अगर सबसे ज्यादा ग्रीन हाउस कहीं लगे है तो वह दावीं घाटी में लगे हुए है ! उन्होंने मेला आयोजको को मेले के सफल आयोजन की हार्दिक बधाई दी ! उन्होंने कहा इस मेले में जो किसानो व बागवानो ने प्रदर्शनियाँ लगाईं है उन्हें देख कर लगता है कि असल में प्रदर्शनिया है नहीं तो बड़े बड़े मेले में प्रदर्शनिया लगती है पर उनमे ऐसे उत्पाद नही होते यहाँ पर जो प्रदर्शनिया लगी है उनमे हर किस्म के उत्पाद है और इन उत्पादों से यह प्रदर्शनिया भरी पड़ी है ! उन्होंने कहा की मेला समिति अच्छे बागवानो , किसानो तथा पशुपालको को इनाम देकर सम्मनित कर रही है यह बहुत अच्छी बात है ! इनाम प्राप्त कर किसान बागवान तथा पशुपालक अपने काम के लिए और ज्यादा प्रेरित होंगे ! अन्यथा आज के दौर के बच्चो को अपने खेतो तक का पता नही है ! इससे पूर्व श्री नैना देवी जी के विधायक रंधीर शर्मा ने उनका यहाँ पहुँचने पर भव्य स्वागत किया ! मेला समिति ने मुख्यतिथि को टोपी शाल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ! रणधीर शर्मा ने पिछली सरकार के समय इस क्षेत्र से बंद हुए बस रूटों को दुबारा बहाल करने की मांग की मुख्यतिथि ने मारकंडेय से शिमला के लिए नई बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया तथा रणधीर शर्मा को भरोसा दिलाया कि जल्द वह बंद हुए सभी रुटो को बहाल करेंगे ! उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के पास स्टाफ की कमी थी पिछली सरकार में ढाई ढाई महीने के लिए ड्राईवर व कंडक्टर रख कर काम चलाया जा रहा था ! जयराम सरकार ने अभी ड्राइवरो की भर्ती कर दी है तथा जल्द ही अब कंडक्टरो की भर्ती भी की जायेगी जिससे एचआरटीसी में स्टाफ की चल रही कमी दूर हो जाएगी और स्टाफ आने के बाद सभी पुराने रुटो को बहाल कर नए नए रूट भी चलाए जायेंगे ! मुख्यतिथि ने दावीं घाटी के उत्कृष्ट किसानो बागवानो , पशुपालको तथा खिलाडियों को इनाम देकर सम्मानित किया व मेला समिति को अपनी तरफ से मेले के सफल आयोजन के लिए 21 ह्जार रु देने की घोषणा की !


बाइट। एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्रीBody:Byte videoConclusion:स्लग। सायर मेले के समापन पर मार्कंडेय से शिमला के लिए बस को विजय अग्निहोत्री ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
जुखाला मैं चल रहा सायर मेले के समापन पर एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की तथा विजय अग्निहोत्री ने मेले में लगी प्रदर्शनियो का अवलोकन किया और अपने संबोधन में कहा कि दावीं घाटी किसानो , बागवानो तथा पशुपालको के लिए जानी जाती है ! इस घाटी में एक से बढ़ कर एक मेहनती किसान बागवान और पशुपालक है ! इसी क्षेत्र के लोगो ने राष्ट्रिय स्तर पर कई पुरकार जीते है ! उन्होंने कहा कि हिमाचल में अगर सबसे ज्यादा ग्रीन हाउस कहीं लगे है तो वह दावीं घाटी में लगे हुए है ! उन्होंने मेला आयोजको को मेले के सफल आयोजन की हार्दिक बधाई दी ! उन्होंने कहा इस मेले में जो किसानो व बागवानो ने प्रदर्शनियाँ लगाईं है उन्हें देख कर लगता है कि असल में प्रदर्शनिया है नहीं तो बड़े बड़े मेले में प्रदर्शनिया लगती है पर उनमे ऐसे उत्पाद नही होते यहाँ पर जो प्रदर्शनिया लगी है उनमे हर किस्म के उत्पाद है और इन उत्पादों से यह प्रदर्शनिया भरी पड़ी है ! उन्होंने कहा की मेला समिति अच्छे बागवानो , किसानो तथा पशुपालको को इनाम देकर सम्मनित कर रही है यह बहुत अच्छी बात है ! इनाम प्राप्त कर किसान बागवान तथा पशुपालक अपने काम के लिए और ज्यादा प्रेरित होंगे ! अन्यथा आज के दौर के बच्चो को अपने खेतो तक का पता नही है ! इससे पूर्व श्री नैना देवी जी के विधायक रंधीर शर्मा ने उनका यहाँ पहुँचने पर भव्य स्वागत किया ! मेला समिति ने मुख्यतिथि को टोपी शाल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ! रणधीर शर्मा ने पिछली सरकार के समय इस क्षेत्र से बंद हुए बस रूटों को दुबारा बहाल करने की मांग की मुख्यतिथि ने मारकंडेय से शिमला के लिए नई बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया तथा रणधीर शर्मा को भरोसा दिलाया कि जल्द वह बंद हुए सभी रुटो को बहाल करेंगे ! उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के पास स्टाफ की कमी थी पिछली सरकार में ढाई ढाई महीने के लिए ड्राईवर व कंडक्टर रख कर काम चलाया जा रहा था ! जयराम सरकार ने अभी ड्राइवरो की भर्ती कर दी है तथा जल्द ही अब कंडक्टरो की भर्ती भी की जायेगी जिससे एचआरटीसी में स्टाफ की चल रही कमी दूर हो जाएगी और स्टाफ आने के बाद सभी पुराने रुटो को बहाल कर नए नए रूट भी चलाए जायेंगे ! मुख्यतिथि ने दावीं घाटी के उत्कृष्ट किसानो बागवानो , पशुपालको तथा खिलाडियों को इनाम देकर सम्मानित किया व मेला समिति को अपनी तरफ से मेले के सफल आयोजन के लिए 21 ह्जार रु देने की घोषणा की !


बाइट। एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.