बिलासपुर: जिला बिलासपुर के घुमारवीं में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों की बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी जीत राम ने की.
बैठक में पोषण अभियान, स्वास्थ्य जांच, हरी सब्जियों और फलों के प्रयोग बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. इसके साथ ही स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाली हानि के बारे में भी बताया. प्लास्टिक की जगह पर कपड़े और जूट बैग के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के बारे में जागरूक किया गया.
इसके अलावा बैठक में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के बारे भी बताया गया. साथ ही एक रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता और पोषण पर लोगों को जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें: आशा कार्यकर्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अनुराग ठाकुर से की मुलाकात, रखी ये मांग