ETV Bharat / state

कबड्डी खिलाड़ी ने लगाए कई बड़े आरोप, कहा: एक पदाधिकारी के बेटे का बिना मैच खेले ही स्टेट टूर्नामेंट में हुआ चयन - National Kabaddi player Pritam Singh

कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीतम सिंह ने हिमाचल प्रदेश एम्चयोर कबड्डी एसोसिएशन पर योग्य खिलाडियों की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं. प्रतियोगिता में अयोग्य खिलाडियों का चयन कर लिया गया. इससे खेल प्रेमियों में भारी गुस्सा है.

National  Kabaddi player Pritam Singh accuses Himachal Kabaddi Association
राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी प्रीतम सिंह ने हिमाचल एम्चयोर कबड्डी एसोसिएशन पर लगाए आरोप
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 4:58 PM IST

बिलासपुरः जिला बिलासपुर की दयोथ ग्राम पंचायत के लुहारड़ा गांव के रहने वाले कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीतम सिंह ने हिमाचल प्रदेश एम्चयोर कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर योग्य खिलाडियों की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

बेहतर कबड्डी खिलाड़ी की अनदेखी के आरोप

7, 8 और 9 फरवरी 2020 को कबड्डी एसोसिएशन की ओर से रामपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करवाई गई. इसमें हिमाचल प्रदेश एम्चयोर कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव के बेटे को जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिए बिना ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने दिया गया. उनके बेटे अतिजेश ठाकुर का चयन राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए कर लिया. उनसे पहले बेहतर कबड्डी खिलाड़ी मुकेश ठाकुर की अनदेखी की.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: HPU ने जारी की डेटशीट

अयोग्य खिलाडियों का हुआ चयनः प्रीतम सिंह

प्रीतम सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता में विवादों में रही है. इसमें अयोग्य खिलाडियों का चयन कर लिया गया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने गत वर्ष मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कार्यालय को भी शिकायत पत्र प्रेषित किया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे खेल प्रेमियों में भारी गुस्सा है.

उचित कार्रवाई की मांग

कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीतम सिंह ने कहा कि कबड्डी एसोसिएशन में कई ऐसे पदाधिकारी हैं और कोच हैं, जो न तो एनआईएस से प्रशिक्षित हैं और न ही राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार मांग करते हुए कहा कि कबड्डी फेडरेशन में उन्हीं लोगों को शामिल किया जाए, जो एनआईएस से प्रशिक्षित हों या राष्ट्रीय खिलाड़ी हों. उन्होंने प्रदेश सरकार से भी इस मसले पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का हंगामा

बिलासपुरः जिला बिलासपुर की दयोथ ग्राम पंचायत के लुहारड़ा गांव के रहने वाले कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीतम सिंह ने हिमाचल प्रदेश एम्चयोर कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर योग्य खिलाडियों की अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार पर भी कोई कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

बेहतर कबड्डी खिलाड़ी की अनदेखी के आरोप

7, 8 और 9 फरवरी 2020 को कबड्डी एसोसिएशन की ओर से रामपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता करवाई गई. इसमें हिमाचल प्रदेश एम्चयोर कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव के बेटे को जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिए बिना ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने दिया गया. उनके बेटे अतिजेश ठाकुर का चयन राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए कर लिया. उनसे पहले बेहतर कबड्डी खिलाड़ी मुकेश ठाकुर की अनदेखी की.

वीडियो.

ये भी पढ़ें: HPU ने जारी की डेटशीट

अयोग्य खिलाडियों का हुआ चयनः प्रीतम सिंह

प्रीतम सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता में विवादों में रही है. इसमें अयोग्य खिलाडियों का चयन कर लिया गया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने गत वर्ष मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कार्यालय को भी शिकायत पत्र प्रेषित किया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे खेल प्रेमियों में भारी गुस्सा है.

उचित कार्रवाई की मांग

कबड्डी के राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रीतम सिंह ने कहा कि कबड्डी एसोसिएशन में कई ऐसे पदाधिकारी हैं और कोच हैं, जो न तो एनआईएस से प्रशिक्षित हैं और न ही राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार मांग करते हुए कहा कि कबड्डी फेडरेशन में उन्हीं लोगों को शामिल किया जाए, जो एनआईएस से प्रशिक्षित हों या राष्ट्रीय खिलाड़ी हों. उन्होंने प्रदेश सरकार से भी इस मसले पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः बजट सत्र: राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष का हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.