बिलासपुर: शक्तिपीठ श्री नैना देवी का बजट सत्र 2023-24 में करीब 27 करोड़ की लागत से विकास किया जाएगा.मंगलवार को मंदिर न्यास ने 26 करोड़ 85 लाख के बजट को हरी झंडी दिखा दी. इस दौरान अस्पताल से लेकर साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं पर यह राशि खर्च की जाएगी.
अस्पताल के लिए 5 करोड़ देंगे सरकार को: श्री नैना देवी मंदिर न्यास की अहम बैठक उपायुक्त आबिद हुसैन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मंदिर न्यास के नवनियुक्त न्यासियों ने भाग लिया. पांच करोड़ श्री नैना देवी जी हॉस्पिटल के निर्माण पर खर्च करने के लिए सरकार को देने का फैसला लिया गया. इसके अलावा मंदिर के सुलभ शौचालय, साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर लगभग 4 करोड़ खर्च होंगे.
शिक्षा संस्थानों के लिए 3 करोड़: मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ठाकुर ने बताया कि मंदिर न्यास का वार्षिक बजट सर्व सहमति के साथ पारित हो गया. उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास का मुख्य उद्देश्य मंदिर का सर्वांगीण विकास और श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करना है. विपिन ठाकुर ने कहा कि मंदिर न्यास के शिक्षा संस्थानों के लिए 3 करोड़ रुपए रखे गए हैं.
चार मेलों के लिए भी राशि: इसके अलावा सुलभ शौचालय, साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के लिए लगभग 4 करोड रुपए का प्रावधान है, जबकि श्री नैना देवी में लगने वाले वर्ष भर में 4 मेलों के दौरान मेलों में व्यवस्था कायम करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों और अन्य रखरखाव के लिए करीब 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
नाश्ता-लंगर को लेकर विचार: मंदिर अधिकारी ने कहा कि मंदिर न्यास द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लंगर ,जिसमें सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात्रि भोजन की व्यवस्था की जा रही है. वहां पर भी बेहतर व्यवस्था चले इसको लेकर भी विचार-विमर्श किया गया है. बता दें कि श्री नैना देवी के दर्शन करने लोग रोज देश के हर हिस्से से बड़ी संख्या में पहुंचकर आशीर्वाद लेते हैं.
ये भी पढ़ें : शक्तिपीठ श्री नैना देवी में लगेगी बैगेज स्कैनर मशीन