नैना देवी/बिलासपुर: प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर माता नैना देवी की पावन नगरी इस बार हिमाचल प्रदेश में स्वच्छता के मामले में पहले स्थान पर रही है. 25 हजार से कम आबादी वाले शहरों में शुमार धार्मिक नगरी नैना देवी पूरे प्रदेश में पहले नंबर पर आई है.
बता दें कि पिछली बार इस पावन नगरी को 6वां स्थान मिला था, लेकिन उसमें सुधार करते हुए माता का धार्मिक स्थल अब पूरे हिमाचल प्रदेश में साफ सफाई में पहले नंबर पर आ गया है, जो स्थानीय नगर परिषद प्रशासन, मंदिर प्रशासन और स्थानीय लोगों के लिए गर्व की बात है.
इस धार्मिक स्थल पर हर समय श्रद्धालुओं और पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है. यहां बेहतर साफ-सफाई रखनी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है. इसके बाद भी पहले स्थान पर आना प्रशासन की बेहतर कार्यप्रणाली को दर्शाता है.
साथ ही विशेष रूप से इसका श्रेय नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी एसडीएम सुभाष गौतम को जाता है, जिन्होंने कई तरह की योजनाएं तैयार कर शहर में साफ-सफाई को बेहतर करने के लिए कई कदम उठाए हैं. हालांकि शुरू में लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, लेकिन प्रदेश में पहला स्थान एक बहुत ही गर्व की बात है.
नैना देवी में घर-घर से कूड़ा इकट्ठा करने, घरों में ही सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग रखना, प्लास्टिक कूड़े को अलग रखने जैसे कई तरह के व्यापक कदम उठाए गए हैं. इस कारण से ही नैना देवी नगर परिषद हिमाचल प्रदेश में पहले नंबर पर आई है. यहां साफ सफाई की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था और धीरे-धीरे हर चीज बेहतर हुई है. साथ ही यह धार्मिक नगरी हिमाचल प्रदेश के धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित हो रही है.
पढ़ें: बारिश के कारण चिकनी बैहल बलोली सड़क मार्ग पर भरा पानी