बिलासपुरः स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर ने जिला भर से लगभग 100 लोगों के कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लेगा. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी टीमों को फील्ड में उतार दिया है. यह टीमें डोर-टू-डोर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी. जिसके बाद अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति पाया जाता है तो, उसके घरद्वार पर सैंपल लिए जाएंगे.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी तक जिला में लगभग 840 लोगों का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, जिनकी घरद्वार पर जांच की गई है. साथ ही इन लोगों को घर में दवाइयां भी दी गई हैं. इस दौरान अगर इन लोगों के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आता है तो, इन लोगों के सैंपल लिए जाएंगे.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. परविंद्र सिंह ने बताया कि कोविड-19 के लिए सरकार के आदेशों के अनुसार बिलासपुर में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत 3 से 10 अप्रैल तक घर-घर का सर्वेक्षण किया गया.
इस सर्वेक्षण में जिला के 4 लाख 11 हजार 736 लोगों का स्वास्थ्य जांच से जुड़ा मौखिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान 840 लोगों को मौसमी बुखार, खांसी और जुखाम के लिए चिन्हित किया गया और इनका इलाज चल रहा है.
जिनमें से 818 लोग ठीक हो चुके हैं और 22 लोगों का उपचार चल रहा है व इनमें से 149 व्यक्ति विदेश से आए हैं. जिनमें से 139 लोगों ने होम क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर ली है. फिलहाल 10 लोग अभी भी होम क्वारंटाइन में है.
वहीं, अब तक बिलासुपर से 62 कोविड-19 के सैंपल आईजीएमसी भेजे गए जा चुके हैं. जिसमें से 42 लोगों के सैंपल कोविड-19 निगेटिव आए हैं और 20 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने बताया कि बिलासपुर में अभी तक कोई भी कोरोना पाॅजिटिव केस नहीं आया है.
पढ़ेंः Zoom App: DGP ने किया अलर्ट, कहा- खतरे से खाली नहीं जूम एप का इस्तेमाल, न करें डाउनलोड