बिलासपुर: सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने शहर में कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर में लगभग एक करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बहुमंजिला भवन निर्माण का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर उन्होंने मंडी समिति को बधाई दी और कंस्ट्रक्शन कंपनी से इस काम को बेहतर तरीके और निर्धारित समयावधि में पूरा करने की आशा व्यक्त की.
विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि इससे पहले 2 करोड़ रुपये की लागत से मार्किट कमेटी का भवन बनाया गया है, जिसमें डेली नीड्स और होलसेल की दुकानें हैं. इस बहुमंजिला भवन में मीटिंग हाॅल, पार्किंग, दुकानें, आवास इत्यादि की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
किसानों बागवानों को होगी आसानी
विधायक सुभाष ठाकुर ने किसानों, बागवानों को बधाई दी और कहा कि किसानों को अपने उत्पादों को बेचने के लिए एक उपायुक्त स्थान मिलेगा. उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा और अन्य मंडियों के मोल-भाव की जानकारी मिलेगी. नए कृषि बिल के तहत किसानों को अपने उत्पादों को अपने स्तर पर देश के किसी भी क्षेत्र में बेचने की सुविधा होगी.
एपीएमसी अध्यक्ष ने विधायक का जताया आभार
वहीं, एपीएमसी अध्यक्ष हंसराज ठाकुर ने कृषि उपज मंडी समिति के बहुमंजिला भवन निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत करवाने के लिए विधायक सुभाष ठाकुर का आभार प्रकट किया. उन्होंने जिला बिलासपुर के विस्थापितों की समस्या को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाने के लिए भी विधायक का आभार प्रकट किया.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन के समर्थन में बेटा कर रहा प्रदर्शन, फौजी पिता ने जायदाद से किया बेदखल