बिलासपुर: विधायक राम लाल ठाकुर ने गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय सेना के जांबाजों की शहादत पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा सरकार चीन पर कार्रवाई करने से घबरा रही है. आधिकारिक तौर पर 15 पॉइंट के बारे में वस्तु स्थिति नहीं बताती, जहां पर हालात चिंताजनक है.
राम लाल ठाकुर ने कहा कि 56 इंच का सीना अब कहां है. राम लाल ठाकुर ने कहा कि सवाल देश की गरिमा के साथ जुड़ा हुआ है. राम लाल ठाकुर ने देश की विदेश नीति को भी असफल बताया. उन्होंने कहा यह कूटनीति की बहुत बड़ी भूल है. राम लाल ठाकुर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री विदेशी यात्रा करते रहे, और लोगों को बोलते रहे देश की विदेश नीति और कूटनीति को मजबूत कर रहा हूं.
राम लाल ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच वुहान में 27 और 28 अप्रैल 2018 को एक अनौपचारिक बैठक हुई थी. उसमें किन विषयों पर बात चीत हुई थी, यह भी सार्वजनिक किया जाना चाहिए. 11 अक्टूबर 2019 को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आए थे और तामिलनाडु के महाबलिपुरम में जिनपिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनौपचारिक बैठक हुई थी.
पीएमओ और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारत-चीन की सीमाओं की सुरक्षा के लिए बहुत सफल बताया था. अगर यह सीमाओं को लेकर सफल बात हुई थी तो 20 जवानों की शहादत क्यों हुई. राम लाल ठाकुर ने देश के वीर योद्धाओं की शहादत बेकार नहीं जा सकती. वर्तमान केंद्र सरकार न सही तो भविष्य में आने वाली सरकारें चीन को जवाब अवश्य देंगी.
ये भी पढ़ें : बिलासपुर में पकड़े गए 3 हिस्ट्रीशीटर बदमाश, आरोपियों पर 21 मामले दर्ज