बिलासपुर: झंडूता विधायक जीतराम कटवाल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराण के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाती है.
जीतराम ने कहा कि प्रदेश सरकार स्कूलों में छात्रों को बेहतरीन गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा स्कूलों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षा के लिए छात्रों को बेहतरीन वातावरण भी उपलब्ध करवाया जा रहा है.
झंडूता विधायक ने अध्यापकों से अपील करते हुए कहा कि छात्रों को गुणात्मक व संस्कारयुक्त शिक्षा प्रदान करें. उन्होंने अध्यापकों से कहा कि छात्रों को उनकी रूची के अनुसार लक्ष्य निर्धारित करने के लिए सहयोग और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करें.
जीतराम कटवाल ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है और युवाओं की उर्जा के कारण ही समाज व देश आगे बढ़ सकता है. उन्होंने जनता से युवाओं को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए युवाओं को प्रेरित करने का आग्रह किया. इससे युवा अपनी उर्जा को साकारात्मक गतिविधियों में लगाकर देश और सामाजिक निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकें.