ETV Bharat / state

जेआर कटवाल ने गोविंन्द सागर झील पर बन रहे पुल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - लोक निर्माण विभाग

झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेआर कटवाल ने बिलासपुर के बाघ-छाल में गोविंन्द सागर झील पर बन रहे पुल का लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित निरीक्षण किया. विधायक जेआर कटवाल ने कहा कि एक वर्ष के बाद जनता को बाघ-छाल पुल उनके कार्यकाल में समर्पित होगा.

MLA jeetram katwal
जेआर कटवाल विधायक झंडूता
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 7:27 PM IST

झंडूता/बिलासपुर: झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेआर कटवाल ने बिलासपुर के बाघ-छाल में गोविंन्द सागर झील पर बन रहे पुल का लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित निरीक्षण किया. विधायक जेआर कटवाल ने कहा कि एक वर्ष के बाद जनता को बाघ-छाल पुल उनके कार्यकाल में समर्पित होगा. विधायक विधानसभा क्षेत्र झंडूता जीत राम कटवाल ने लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर जेएस गुलेरिया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ नंदनगराओ पुल और बबखाल पुल का निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.

विधायक ने बताया कि 78 करोड़ रुपये की सीआरएफ के तहत बनने वाली एमडीआर सड़क पनौल-झंडूता-नंदनगराओं-जेजवीं सड़क परियोजना कोटधार और झंडूता क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी.

इस परियोजना में नदनगराओं में 54 करोड़ रुपये कोटधार को जोड़ने बाले गोविन्द सागर झील के ऊपर लगभग 380 मीटर पुल का निर्माण किया जा रहा है. इस पुल का निर्माण कार्य लगभग दो वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा. टेंडर में भी पुल निर्माण की समय अवधि दो साल निर्धारित की गई है. दोनों पुलों के निर्माण हो जाने से झंडूता से किरतपुर की दूरी लगभग 60 किलोमीटर रह जाएगी.

लोगों की सुविधा के लिए पुल के दो सिरों पर वर्षा शालिकाओं का निर्माण भी किया जाएगा. विधानसभा क्षेत्र झंडूता को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुल विकास के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होंगे.

विधायक कटवाल ने बबखाल पुल का निरीक्षण करते हुए बताया कि दो सालों से पुल का निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है. अंतिम पाइल फाउंडेशन का कार्य समाप्त होने वाला है. इसके बाद पाइल कैप का कार्य शुरू किया जाएगा. गेमन इंडिया कंपनी के अधिकारियों को पुल के कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: मास्क बनवाने के लिए अमरजीत सिंह ने कटवा दी अपनी 11 पगड़ियां, जरूरतमंदों को बांटे मास्क

झंडूता/बिलासपुर: झंडूता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जेआर कटवाल ने बिलासपुर के बाघ-छाल में गोविंन्द सागर झील पर बन रहे पुल का लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों सहित निरीक्षण किया. विधायक जेआर कटवाल ने कहा कि एक वर्ष के बाद जनता को बाघ-छाल पुल उनके कार्यकाल में समर्पित होगा. विधायक विधानसभा क्षेत्र झंडूता जीत राम कटवाल ने लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर जेएस गुलेरिया और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ नंदनगराओ पुल और बबखाल पुल का निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.

विधायक ने बताया कि 78 करोड़ रुपये की सीआरएफ के तहत बनने वाली एमडीआर सड़क पनौल-झंडूता-नंदनगराओं-जेजवीं सड़क परियोजना कोटधार और झंडूता क्षेत्र के लोगों के लिए बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध होगी.

इस परियोजना में नदनगराओं में 54 करोड़ रुपये कोटधार को जोड़ने बाले गोविन्द सागर झील के ऊपर लगभग 380 मीटर पुल का निर्माण किया जा रहा है. इस पुल का निर्माण कार्य लगभग दो वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा. टेंडर में भी पुल निर्माण की समय अवधि दो साल निर्धारित की गई है. दोनों पुलों के निर्माण हो जाने से झंडूता से किरतपुर की दूरी लगभग 60 किलोमीटर रह जाएगी.

लोगों की सुविधा के लिए पुल के दो सिरों पर वर्षा शालिकाओं का निर्माण भी किया जाएगा. विधानसभा क्षेत्र झंडूता को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुल विकास के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होंगे.

विधायक कटवाल ने बबखाल पुल का निरीक्षण करते हुए बताया कि दो सालों से पुल का निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है. अंतिम पाइल फाउंडेशन का कार्य समाप्त होने वाला है. इसके बाद पाइल कैप का कार्य शुरू किया जाएगा. गेमन इंडिया कंपनी के अधिकारियों को पुल के कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें: मास्क बनवाने के लिए अमरजीत सिंह ने कटवा दी अपनी 11 पगड़ियां, जरूरतमंदों को बांटे मास्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.