ETV Bharat / state

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कोरोना वॉरियर्स का बढ़ाया मनोबल

खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने जिला बिलासपुर के दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सिविल अस्पताल घुमारवीं, पुलिस स्टेशन घुमारवीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दधोल पुलिस स्टेशन और सिविल अस्पताल भराड़ी के कोरोना वॉरियर्स के साथ रक्षाबंधन मनाया.

minister rajendar garg
minister rajendar garg
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 5:56 PM IST

बिलासपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने जिला बिलासपुर के दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सिविल अस्पताल घुमारवीं, पुलिस स्टेशन घुमारवीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दधोल पुलिस स्टेशन और सिविल अस्पताल भराड़ी के कोरोना वॉरियर्स के साथ रक्षाबंधन मनाया.

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कोरोना वॉरियर्स को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और राष्ट्रीय कोरोना आपदा के समय स्वास्थ्य, पुलिस विभाग व अन्य विभागों के कर्मचारियों द्वारा निस्वार्थ भाव के साथ दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा कर उनका मनोबल बढ़ाया.

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के इस उत्सव रक्षाबंधन में राष्ट्र की रक्षा व सुरक्षा के लिए यह रक्षा सूत्र हमारे सैनिक बंधुओं की कलाई पर बांधा जाता है और इस बार हमने यह तय किया है कि देश में तेज गति से फैल रहा कोरोना महामारी से निपटने में जिन बंधुओं का धरातल पर प्रथम योगदान है और जिन्हें हम कोरोना वॉरियर्स कहते हैं, ऐसे कोरोना वॉरियर्स को रक्षा सूत्र बांधकर हम उनके स्वस्थ व उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उनके साथ खड़े हैं.

कोरोना वॉरियर्स के योगदान की सराहना करते हुए मंत्री राजेंद्र गर्ग ने उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया. स्वास्थ्य कर्मी व पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित लोगों के प्रथम संपर्क में रहकर इस चुनौतीपूर्ण कार्य को करते हैं और अपनी व अपने परिवार के सदस्यों की जान को जोखिम में डालकर समर्पण की भावना के साथ दिन रात एक कर कार्य कर रहे हैं और प्रत्यक्ष रूप से करोना का युद्ध लड़ रहे हैं. उसके लिए संपूर्ण समाज हमेशा उनका आभारी रहेगा.

पढ़ें: बीजेपी नेता के संपर्क में आए 2 लोग निकले कोरोना संक्रमित, 4 अन्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

बिलासपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने जिला बिलासपुर के दौरे के दूसरे दिन सोमवार को सिविल अस्पताल घुमारवीं, पुलिस स्टेशन घुमारवीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दधोल पुलिस स्टेशन और सिविल अस्पताल भराड़ी के कोरोना वॉरियर्स के साथ रक्षाबंधन मनाया.

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कोरोना वॉरियर्स को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और राष्ट्रीय कोरोना आपदा के समय स्वास्थ्य, पुलिस विभाग व अन्य विभागों के कर्मचारियों द्वारा निस्वार्थ भाव के साथ दी जा रही सेवाओं की प्रशंसा कर उनका मनोबल बढ़ाया.

मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि राष्ट्रीय महत्व के इस उत्सव रक्षाबंधन में राष्ट्र की रक्षा व सुरक्षा के लिए यह रक्षा सूत्र हमारे सैनिक बंधुओं की कलाई पर बांधा जाता है और इस बार हमने यह तय किया है कि देश में तेज गति से फैल रहा कोरोना महामारी से निपटने में जिन बंधुओं का धरातल पर प्रथम योगदान है और जिन्हें हम कोरोना वॉरियर्स कहते हैं, ऐसे कोरोना वॉरियर्स को रक्षा सूत्र बांधकर हम उनके स्वस्थ व उज्जवल भविष्य की कामना के साथ उनके साथ खड़े हैं.

कोरोना वॉरियर्स के योगदान की सराहना करते हुए मंत्री राजेंद्र गर्ग ने उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया. स्वास्थ्य कर्मी व पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित लोगों के प्रथम संपर्क में रहकर इस चुनौतीपूर्ण कार्य को करते हैं और अपनी व अपने परिवार के सदस्यों की जान को जोखिम में डालकर समर्पण की भावना के साथ दिन रात एक कर कार्य कर रहे हैं और प्रत्यक्ष रूप से करोना का युद्ध लड़ रहे हैं. उसके लिए संपूर्ण समाज हमेशा उनका आभारी रहेगा.

पढ़ें: बीजेपी नेता के संपर्क में आए 2 लोग निकले कोरोना संक्रमित, 4 अन्य की रिपोर्ट भी पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.