बिलासपुर: जिला बिलासपुर में एक बार फिर से मजदूर प्रवासियों का सब्र का बांध टूट चुका है. प्रवासी मजदूर मंगलवार सुबह ही एक बार फिर से सड़कों पर बाहर निकल आए हैं. वहीं, इन मजदूरों के दल का कहना है कि सरकार द्वारा उन्हें बिल्कुल भी सहयोग नहीं दिया जा रहा है. अगर वे जिला प्रशासन के पास जाते हैं तो प्रशासनिक अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन देकर वापस घर भेज दे रहे हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर दल का कहना है कि अब उन्हें मकान मालिक भी तंग करने लगा है. कुछ दिन तो सरकार ने उन्हें राशन व खाने की व्यवस्था तो की थी, लेकिन अब वह सारी व्यवस्था बंद हो चुकी है. जिसके चलते अभी मजदूर दलों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि ईटीवी भारत ने पहले बीन मजदूर प्रवासियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही यह मजदूर दल चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर भी पकड़े गए थे. यह मजदूर रात के अंधेरे में वापिस घर के लिए निकले हुए थे जिसके चलते पुलिस की गश्त नहीं ने कल्लर के समीप पकड़ा. खबर लिखे जाने तक यह मजदूर दल बस स्टैंड पर एकत्रित हो गए थे और पुलिस दल इनको समझाने और सोशल डिस्टेंस इन को लेकर कह रहा था.
ये भी पढ़ें- गलत जानकारी पर SP हमीरपुर ने दी सफाई, कोरोना मामले मिलने की FB पोस्ट हटाई