ETV Bharat / state

बीएड परीक्षा खराब जाने पर विवाहिता ने की खुदकुशी की कोशिश, गंभीर हालत में IGMC रेफर

बरमाणा क्षेत्र में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर जान देने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. हालांकि विवाहिता की सास ने उसे बचा लिया. गंभीर हालत के चलते महिला को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है.

bilaspur hospital
bilaspur hospital
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 4:53 PM IST

बिलासपुर: जिला के बरमाणा क्षेत्र में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर जान देने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीएड की परीक्षा अच्छी नहीं होने पर विवािहिता ने यह कदम उठाया है. हालांकि विवाहिता की सास ने उसे बचा लिया.

यह घटना बिलासपुर जिले के बरमाणा थाने के तहत धौनकौठी गांव की है. गंभीर हालत के चलते महिला को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार धौनकोठी गांव में 27 वर्षीय एक विवाहिता ने सुबह करीब 6 बजे घर के कमरे में फंदा लगाने की कोशिश की. महिला की शादी एक साल पहले ही हुई है. बताया जा रहा है कि महिला की बीएड की परीक्षा अच्छी नहीं होने के कारण वह डिप्रेशन में थी. इसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया.

महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने दिए पुलिस बयान में बताया कि जब विवाहिता ने फंदा लगाया तो उसी समय उसकी सास पहुंच गई. उसने महिला को फंदे से लटका देखकर उसे पकड़ लिया और आवाज लगाकर परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया. महिला को जिला अस्पताल लाया गया. यहां से गंभीर हालत के चलते उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है.

वहीं, डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही बरमाणा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. अभी पुलिस विवाहिता के बयान दर्ज नहीं कर पाई है. ससुराल पक्ष के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- आदेशों की अवहेलना! सैंपल जांच रिपोर्ट आए बिना ही छात्रों को बांटी गई स्मार्ट वर्दी

बिलासपुर: जिला के बरमाणा क्षेत्र में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर जान देने की कोशिश करने का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीएड की परीक्षा अच्छी नहीं होने पर विवािहिता ने यह कदम उठाया है. हालांकि विवाहिता की सास ने उसे बचा लिया.

यह घटना बिलासपुर जिले के बरमाणा थाने के तहत धौनकौठी गांव की है. गंभीर हालत के चलते महिला को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार धौनकोठी गांव में 27 वर्षीय एक विवाहिता ने सुबह करीब 6 बजे घर के कमरे में फंदा लगाने की कोशिश की. महिला की शादी एक साल पहले ही हुई है. बताया जा रहा है कि महिला की बीएड की परीक्षा अच्छी नहीं होने के कारण वह डिप्रेशन में थी. इसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया.

महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने दिए पुलिस बयान में बताया कि जब विवाहिता ने फंदा लगाया तो उसी समय उसकी सास पहुंच गई. उसने महिला को फंदे से लटका देखकर उसे पकड़ लिया और आवाज लगाकर परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया. महिला को जिला अस्पताल लाया गया. यहां से गंभीर हालत के चलते उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है.

वहीं, डीएसपी संजय शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही बरमाणा पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. अभी पुलिस विवाहिता के बयान दर्ज नहीं कर पाई है. ससुराल पक्ष के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- आदेशों की अवहेलना! सैंपल जांच रिपोर्ट आए बिना ही छात्रों को बांटी गई स्मार्ट वर्दी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.