बिलासपुर: जिले के शाहतलाई दियोटसिद्ध सड़क पर रविवार सुबह एक बड़ी चट्टान के पत्थरों समेत ल्हासा सड़क पर आ गिरा, जिस कारण अवरुद्ध हो गया और मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई. गनीमत रही कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
रविवार होने के कारण श्रद्धालुओं के जत्थे पैदल और गाड़ियों से काफी ज्यादा संख्या में इस सड़क से आवाजाही कर रहेहैं. बता दें कि शनिवार रात तेज बारिश होने के कारण पहाड़ी से गिर रही चट्टानों व ल्हासों ने सुबह आधी से ज्यादा सड़क को अवरुद्ध कर दिया है, जिस कारण हजारों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं और वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
हिमाचल लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सड़क पर पड़े मलबे को हटाने में जुट गए हैं. उम्मीद है कि जल्द सड़क को बहाल कर दिया जाएगा.