ETV Bharat / state

Himachal Election 2022: डैमेज कंट्रोल के लिए नड्डा ने घर बुलाए मंडल अधिकारी, दिया जीत का मंत्र - भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

हिमाचल में जैसे-जैसे चुनावी बिसात आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे भाजपा-कांग्रेस की मुश्किलें भी बढ़ रही है. भाजपा की बात करें तो बागियों को मनाने के लिए पार्टी के आला नेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में बिलासपुर में बागियों को मनाने के लिए जेपी नड्डा इन दिनों बिलासपुर दौरे पर हैं. रविवार को जेपी नड्डा ने अपने घर पर जिले के सभी मंडलों के भाजपा पदाधिकारियों को बुलाया और उनके साथ बातचीत (BJP Workers meeting at JP Nadda House) की. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को जीत का मंत्र भी दिया. पढ़ें पूरी खबर...

BJP Workers meeting at JP Nadda House
BJP Workers meeting at JP Nadda House
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 6:00 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर में बागियों को मनाने में जेपी नड्डा हरसंभव प्रयास (JP Nadda House in Bilaspur) कर रहे हैं. जिसके लिए शनिवार को जेपी नड्डा ने अपने घर विजयपुर में जिले के सभी मंडलों के भाजपा पदाधिकारियों को बुलाया और उनके साथ बातचीत (BJP Workers meeting at JP Nadda House) की. बता दें कि बिलासपुर सदर व झंडूता में बागियों की बगावत तेज होती जा रही है. यहां पर भाजपा के ही नेता अपनी ही पार्टी के खिलाफ हो चुके हैं. सदर में मौजूदा विधायक सुभाष ठाकुर और भाजपा वरिष्ठ नेता सुभाष शर्मा दोनों ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं.

सुभाष ठाकुर टिकट कटने पर पार्टी से नाराज हैं, वहीं दूसरी तरफ सुभाष शर्मा को टिकट न मिलने पर उन्होंने आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. जिससे भाजपा की मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गई हैं. हालांकि पार्टी सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि बीती रात जेपी नड्डा व सीएम जयराम ठाकुर ने इन नेताओं से फोन पर संपर्क साधा था, लेकिन बागी नेता अभी भी नाराज बैठे हुए हैं. ऐसे में भाजपा को इन्हें मनाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा.

वहीं, रविवार को मंडल पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चारों मंडलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्र दिया. साथ ही उन्होंने सभी से भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने की अपील भी की. इस दौरान चारों विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशी भी वहां मौजूद रहे. बता दें कि रविवार को नड्डा निवास पर बिलासपुर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के लिए चरणबद्ध तरीके से मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. सुबह 11 से 1 बजे तक नैनादेवी से भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा, दोपहर 1 से 3 बजे तक सदर से प्रत्याशी त्रिलोक जमवाल, 3 से 5 बजे तक झंडूता से प्रत्याशी जेआर कटवाल तथा शाम 5 से 7 बजे तक घुमारवीं से पार्टी प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग की अगुवाई में इन मंडलों के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया.

वहीं, केंद्रीय सूचना-प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर तथा पूर्व सांसद सुरेश चंदेल समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि वह हिमाचल की राजनीति को लंबे समय से देखते और समझते आ रहे हैं. उन्होंने खुद चार बार बिलासपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा है. जन्मदिन या किसी अन्य समारोह में न आने पर कार्यकर्ता और लोग उनसे गिला करते थे. वह उनसे पूछते थे कि उन्होंने उन्हें किसलिए चुना है. विधानसभा में क्षेत्र के विकास की पैरवी के लिए अथवा समारोहों में भाग लेने के लिए. वर्तमान में भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते यदि वह देश के सभी राज्यों का दौरा करने के बजाए अपने घर में ही रहें तो इतनी बड़ी जिम्मेदारी को वह कैसे निभा पाएंगे.

यदि जनता का भला करना है तो कार्यकर्ताओं को खुद तकलीफ झेलनी होगी. उन्होंने कहा कि लोग यह भी पूछते हैं कि भाजपा सरकारों ने उनके लिए क्या किया? कार्यकर्ताओं को उन्हें शालीनता से यह समझाना होगा कि बिलासपुर में एम्स या हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज खुलने अथवा फोरलेन बनने समेत अन्य कई प्रोजेक्टों का फायदा उन्हीं को मिल रहा है. कार्यकर्ताओं को टिप्स देते हुए नड्डा ने कहा कि अगले 15 दिनों तक वे कम से कम 2 बार हर घर तक पहुंचे और लोगों से बात करें. (BJP National President JP Nadda).

उन्होंने कहा कि हर मर्ज की अलग-अलग दवा होती है. लिहाजा वोट मांगने की औपचारिकता निभाने के बजाए वे टिककर उनसे बात करें और उनकी समस्या सुन और समझकर उसके अनुरूप समाधान का भरोसा दिलाएं. इसी तरह समाज का कोई भी वर्ग छूटना नहीं चाहिए. भाजपा सभी को अपने साथ जोड़कर ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. लिहाजा कार्यकर्ता दूसरे दलों के लोगों के पास जाकर उन्हें भी भाजपा से जोड़ने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि भाजपा एक बड़ा परिवार है. बड़े परिवारों में आपसी मनमुटाव होना बड़ी बात नहीं है. लिहाजा सभी के साथ बैठकर इस तरह के मनमुटाव दूर किए (Himachal Election 2022) जाएं.

ये भी पढे़ं: HP Elections: सदन में सबसे कम सवाल पूछने वाले माननीय, 7 MLA ने 5 साल में पूछे सिर्फ 50 सवाल

बिलासपुर: बिलासपुर में बागियों को मनाने में जेपी नड्डा हरसंभव प्रयास (JP Nadda House in Bilaspur) कर रहे हैं. जिसके लिए शनिवार को जेपी नड्डा ने अपने घर विजयपुर में जिले के सभी मंडलों के भाजपा पदाधिकारियों को बुलाया और उनके साथ बातचीत (BJP Workers meeting at JP Nadda House) की. बता दें कि बिलासपुर सदर व झंडूता में बागियों की बगावत तेज होती जा रही है. यहां पर भाजपा के ही नेता अपनी ही पार्टी के खिलाफ हो चुके हैं. सदर में मौजूदा विधायक सुभाष ठाकुर और भाजपा वरिष्ठ नेता सुभाष शर्मा दोनों ही पार्टी से नाराज चल रहे हैं.

सुभाष ठाकुर टिकट कटने पर पार्टी से नाराज हैं, वहीं दूसरी तरफ सुभाष शर्मा को टिकट न मिलने पर उन्होंने आजाद चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. जिससे भाजपा की मुश्किलें बढ़ना शुरू हो गई हैं. हालांकि पार्टी सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि बीती रात जेपी नड्डा व सीएम जयराम ठाकुर ने इन नेताओं से फोन पर संपर्क साधा था, लेकिन बागी नेता अभी भी नाराज बैठे हुए हैं. ऐसे में भाजपा को इन्हें मनाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा.

वहीं, रविवार को मंडल पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चारों मंडलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को चुनावी जीत का मंत्र दिया. साथ ही उन्होंने सभी से भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने की अपील भी की. इस दौरान चारों विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशी भी वहां मौजूद रहे. बता दें कि रविवार को नड्डा निवास पर बिलासपुर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के लिए चरणबद्ध तरीके से मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. सुबह 11 से 1 बजे तक नैनादेवी से भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा, दोपहर 1 से 3 बजे तक सदर से प्रत्याशी त्रिलोक जमवाल, 3 से 5 बजे तक झंडूता से प्रत्याशी जेआर कटवाल तथा शाम 5 से 7 बजे तक घुमारवीं से पार्टी प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग की अगुवाई में इन मंडलों के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया.

वहीं, केंद्रीय सूचना-प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर तथा पूर्व सांसद सुरेश चंदेल समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि वह हिमाचल की राजनीति को लंबे समय से देखते और समझते आ रहे हैं. उन्होंने खुद चार बार बिलासपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा है. जन्मदिन या किसी अन्य समारोह में न आने पर कार्यकर्ता और लोग उनसे गिला करते थे. वह उनसे पूछते थे कि उन्होंने उन्हें किसलिए चुना है. विधानसभा में क्षेत्र के विकास की पैरवी के लिए अथवा समारोहों में भाग लेने के लिए. वर्तमान में भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते यदि वह देश के सभी राज्यों का दौरा करने के बजाए अपने घर में ही रहें तो इतनी बड़ी जिम्मेदारी को वह कैसे निभा पाएंगे.

यदि जनता का भला करना है तो कार्यकर्ताओं को खुद तकलीफ झेलनी होगी. उन्होंने कहा कि लोग यह भी पूछते हैं कि भाजपा सरकारों ने उनके लिए क्या किया? कार्यकर्ताओं को उन्हें शालीनता से यह समझाना होगा कि बिलासपुर में एम्स या हाइड्रो इंजीनियरिंग काॅलेज खुलने अथवा फोरलेन बनने समेत अन्य कई प्रोजेक्टों का फायदा उन्हीं को मिल रहा है. कार्यकर्ताओं को टिप्स देते हुए नड्डा ने कहा कि अगले 15 दिनों तक वे कम से कम 2 बार हर घर तक पहुंचे और लोगों से बात करें. (BJP National President JP Nadda).

उन्होंने कहा कि हर मर्ज की अलग-अलग दवा होती है. लिहाजा वोट मांगने की औपचारिकता निभाने के बजाए वे टिककर उनसे बात करें और उनकी समस्या सुन और समझकर उसके अनुरूप समाधान का भरोसा दिलाएं. इसी तरह समाज का कोई भी वर्ग छूटना नहीं चाहिए. भाजपा सभी को अपने साथ जोड़कर ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. लिहाजा कार्यकर्ता दूसरे दलों के लोगों के पास जाकर उन्हें भी भाजपा से जोड़ने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि भाजपा एक बड़ा परिवार है. बड़े परिवारों में आपसी मनमुटाव होना बड़ी बात नहीं है. लिहाजा सभी के साथ बैठकर इस तरह के मनमुटाव दूर किए (Himachal Election 2022) जाएं.

ये भी पढे़ं: HP Elections: सदन में सबसे कम सवाल पूछने वाले माननीय, 7 MLA ने 5 साल में पूछे सिर्फ 50 सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.