बिलासपुर: जिला में झंडूता विधायक जीत राम कटवाल ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला ताबड़ी के 15 लाख रुपये से निर्मित होने वाले अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया. विधायक जीत राम कटवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार राज्य में शिक्षा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है ताकि बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा सके.
विधायक ने कहा कि प्रदेश में गांव का वातावरण बेहतर बने, गांव खुशहाल हो, गांव में लोगों को शहरों में मिलने वाली सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर गांव में उपलब्ध करवाई जाएं. इसके लिए लगातार विकास कार्यों को तवज्जो दी जा रही है, झंडूता विधानसभा क्षेत्र में सभी क्षेत्रों में एक समान विकास कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गांव के विकास से ही प्रदेश का विकास होगा और तभी देश तरक्की करेगा.
विधायक ने कहा कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं. आज प्रदेश के हर घर में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं पहुंची हैं और पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. ये केंद्र सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है. केंद्र सरकार ने देश के किसान का दर्द समझा और उनके खाते में प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये सीधे तौर पर जमा करवाया जा रहा है.
जीत राम कटवाल ने कहा कि सहारा योजना के तहत गम्भीर बीमारी से ग्रसित लोगों को पहले 2 हजार रुपये मासिक दिए जाते थे, लेकिन अब सरकार ने 3 हजार प्रति माह देने का फैसला लिया है. विधायक ने कहा कि उपचार के दौरान रोगियों और अनेक परिवारों को आने वाली वित्तीय और अन्य समस्याओं से निजात मिलेगी. झंडूता विधानसभा लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 170 करोड़ रुपये जल शक्ति विभाग की ओर से खर्च किया जा रहा है.
गुजरेहड़ा ,गोचर सड़क की मुरम्मत कार्य करवाया जा रहा है. घुमारवीं बरठीं तलाई सड़क को एमडीआर सड़क में स्वीकृति करवाई. इस एमडीआर सड़क की 69 करोड़ रुपये प्रकलन स्वीकृति के लिए भेजा गया है. इस सड़क और पुलों को डबल लेन सड़क में तब्दील किया जाएगा. विधायक ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए सभी लोग सही ढंग से मास्क पहनें और दो लोगों के बीच कम से कम दो गज की दूरी का पालन करें और नियमित तौर पर बार-बार अपने हाथ साबुन से धोएं. सभी लोग अनुशासन में रहकर दिशा निर्देशों का पालन करेंगे तभी संकट की घड़ी में सुरक्षित रहकर कोरोना महामारी से एकजुट होकर निपट सकते हैं.
ये भी पढ़ें- अभिनव हत्या मामला: घुमारवीं में महिलाओं ने किया रोड जाम