बिलासपुर: प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नैना देवी-आनंदपुर साहिब मार्ग पर कोला वाला टोबा के पास देर रात एक कार में आग लग गई. हालांकि गाड़ी में सवार लोगों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली.
जानकारी के अनुसार पंजाब के रोपड़ के रहने वाले अमनप्रीत माथा टेक कर वापस जा रहे थे. तभी कोला वाला टोबा के पास अचानक उनकी इंडिगो गाड़ी में आग लग गई. हालांकि उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया और पुलिस को भी सूचित किया.
फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी. फायर चौकी प्रभारी राज कुमार ने बताया कि रात 12 बजकर 20 मिनट पर गाड़ी को आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद फायर चौकी से कर्मचारी घटनास्थल के लिए निकले. जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर लगा 10 किलो मीटर लंबा जाम, कई घंटों से फंसे पर्यटक