ETV Bharat / state

भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन की दूसरी टनल का उद्घाटन, 145 मीटर है सुरंग की लंबाई - Three narrow gauge rail lines in Himachal

हिमाचल प्रदेश की महत्वकांक्षी योजना भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन की दूसरी टनल का उद्घाटन किया गया. रेलवे विभाग के अधिकारी सीपीएम राजीव सोनी ने इस टनल का उद्घाटन किया.

Inauguration of second tunnel of Bhanupalli-Bilaspur railway line
भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन की दूसरी टनल का उद्घाटन
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 10:27 PM IST

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश की महत्वकांक्षी योजना भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन की दूसरी टनल का उद्घाटन किया गया. रेलवे विभाग के अधिकारी सीपीएम राजीव सोनी ने इस टनल का उद्घाटन किया. इस टनल की लंबाई करीब 145 मीटर है.

20 टनल बनकर होनी हैं तैयार

हालांकि बिलासपुर रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए लगभग 20 टनल बनकर तैयार होनी हैं, जिनका काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. राजीव सोनीने कहा कि 63 किलोमीटर लंबा रेलवे मार्ग बिलासपुर से बेरी तक बनेगा. यह काम तय समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक सुक्खू पर झूठा चुनाव शपथपत्र देने का आरोप, जांच के आदेश जारी

हिमाचल में तीन नैरो गेज रेल लाइन

प्रदेश में वर्तमान में तीन नैरो गेज रेल लाइन हैं, जिनमें 95.60 किलोमीटर लंबाई की शिमला-कालका रेल लाइन, 164 किलोमीटर लंबी पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेल लाइन और 60 किलोमीटर लंबाई की नंगल बांध-ऊना-तलवाड़ा रेल लाइन शामिल है. भारत सरकार की ओर से स्वीकृत अन्य रेल परियोजनाओं में भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेल लाइन, जिसका 49.2 किलोमीटर का क्षेत्र हिमाचल में पड़ता है.

पढ़ें: बेटों से ज्यादा पढ़ाकू हैं हिमाचल की बेटियां, एचपीयू में 70 फीसदी है संख्या

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश की महत्वकांक्षी योजना भानुपल्ली-बिलासपुर रेलवे लाइन की दूसरी टनल का उद्घाटन किया गया. रेलवे विभाग के अधिकारी सीपीएम राजीव सोनी ने इस टनल का उद्घाटन किया. इस टनल की लंबाई करीब 145 मीटर है.

20 टनल बनकर होनी हैं तैयार

हालांकि बिलासपुर रेलवे लाइन को जोड़ने के लिए लगभग 20 टनल बनकर तैयार होनी हैं, जिनका काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. राजीव सोनीने कहा कि 63 किलोमीटर लंबा रेलवे मार्ग बिलासपुर से बेरी तक बनेगा. यह काम तय समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जाएगा.

पढ़ें: कांग्रेस विधायक सुक्खू पर झूठा चुनाव शपथपत्र देने का आरोप, जांच के आदेश जारी

हिमाचल में तीन नैरो गेज रेल लाइन

प्रदेश में वर्तमान में तीन नैरो गेज रेल लाइन हैं, जिनमें 95.60 किलोमीटर लंबाई की शिमला-कालका रेल लाइन, 164 किलोमीटर लंबी पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेल लाइन और 60 किलोमीटर लंबाई की नंगल बांध-ऊना-तलवाड़ा रेल लाइन शामिल है. भारत सरकार की ओर से स्वीकृत अन्य रेल परियोजनाओं में भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेल लाइन, जिसका 49.2 किलोमीटर का क्षेत्र हिमाचल में पड़ता है.

पढ़ें: बेटों से ज्यादा पढ़ाकू हैं हिमाचल की बेटियां, एचपीयू में 70 फीसदी है संख्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.