बिलासपुर: झंडूता विस क्षेत्र की ग्राम पंचायत मलांगण, घंडीर, झबोला, बल्हसीना के 35 कोरोना संक्रमित व्यक्तिओं के परिवारों को घर द्वार पर मुख्यमंत्री होम आइसोलेशन किटों का वितरण विधायक जीत राम कटवाल ने किया.
उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों के परिवारों का कुशल क्षेम जाना और उनकी समस्याओं को भी सुना और समाधान किया और हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि झंडूत्ता विधानसभा क्षेत्र के 18 मई 2021 के बाद सभी कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को मुख्यमंत्री होम आइसोलेशन किटों का वितरण किया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि किट में च्यवनप्राश, थर्मामीटर, आयुष काढ़ा, विटामिन सी, कैल्शियम टेबलेट, जिंक टेबलेट, मल्टी विटामिन और सैनिटाइजर है. किट में मरीजों के मार्गदर्शन के लिए होम आइसोलेशन की स्वयं सहायता पुस्तिका भी है.
आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं
इस पुस्तिका में कोरोना संक्रमित को होम आइसोलेशन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसमें बताया गया है कि मानसिक तनाव को कैसे दूर करें, स्वास्थ्य की निगरानी कैसे रखें. देखभालकर्ता होम आइसोलेशन पर मरीज की देखभाल कैसे करे.
रोगियों की नियमित निगरानी और फोन के माध्यम से संपर्क रखें
पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग करने के तरीके और जरूरी पोषण चार्ट, रिकवरी प्रक्रिया, परीक्षण चार्ट और ई-संजीवनी ओपीडी उपयोग के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई है. विधायक ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों की नियमित निगरानी और फोन से संपर्क रखें, ताकि उनके स्वास्थ्य के बारे में निरंतर जानकारी मिलती रहे.
ये भी पढ़ें- 31 मई से अनलॉक हो सकता है हिमाचल, CM जयराम ठाकुर ने दिए संकेत