बिलासपुर: दिसम्बर माह में हिमाचल भाजपा संगठन का नया मुखिया बनाया जाएगा. जिसके लिए दिसंबर माह के शुरुआती चरण में ही भाजपा कोर कमेटी की बड़ी बैठक की जाएगी. यह बात बिलासपुर अभिनंदन रैली में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कही.
बिलासपुर में जुटे भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक करते हुए भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी नेताओं से दो टूक शब्दों में कहा कि हिमाचल की 2 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जीत के सिवा और कुछ मंजूर नहीं है. इसके लिए कड़ी मेहनत की जरूरत है और कोई एक्सक्यूज मान्य नहीं है. इसलिए कार्यकर्ता अभी से मैदान में डट जाएं.
बिलासपुर के लेक व्यू कैफे में आयोजित गुप्त बैठक में हालांकि कुछ भी छनकर बाहर नहीं आया, लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि वर्तमान में भाजपा संगठन के चुनावों का दौर चल रहा है. ऐसे में सभी संघ संगठनात्मक और उपचुनाव और सक्रिय सदस्यता की ओर फोकस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी जिसमें नए प्रदेश अध्यक्ष के तय होने की उम्मीद है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि दिसंबर माह में भाजपा संगठन की कोर कमेटी की बैठक की जाएगी. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का नया चेहरा का खुलासा होगा.
ये भी पढ़ें- हमीरपुर नगर परिषद की बड़ी धोखाधड़ी आई सामने, बस स्टैंड के साथ लगते सभी खोखे निकले अवैध