ETV Bharat / state

सड़क किनारे खड़ी कार को तेज रफ्तार ट्राले ने मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल

बिलासपुर के पुलाचड के पास सड़क किनारे खड़ी एक कार को तेज रफ्तार ट्राले ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में पंजाब के दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

author img

By

Published : Apr 25, 2019, 11:16 PM IST

दुर्घटना में घायल युवक

बिलासपुर: नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर गुरुवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्राले ने सड़क किनारे खड़ी एक कार को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

high speed truck hit car
दुर्घटनाग्रस्त कार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के नंबर (पीबी01बी-0228) की एक स्विफ्ट कार में सवार तीन युवक बिलासपुर से कीरतपुर की तरफ जा रही थी. स्वारघाट से तीन किलोमीटर दूर पुलाचड के युवकों ने सड़क किनारे कार खड़ी कर दी और शौच के लिए कार से बाहर उतर गए. जिस दौरान स्वारघाट की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राले (एचपी64ए-1989) ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी.

तेज रफ्तार ट्राले में मारी कार को टक्कर

ट्राले से टक्कर लगने के दौरान कार के पास खड़े दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को स्वारघाट में 108 एम्बुलेंस न मिलने के कारण एक स्थानीय ठेकेदार जैमल सिंह ठाकुर की कार में दोनों घायल युवकों को पीएचसी स्वारघाट पहुंचाया गया. स्वारघाट पब्लिक हेल्थ सेंटर बंद होने के कारण घायलों को टैक्सी के जरिए एफआरयू नालागढ़ ले जाया गया.

high speed truck hit car
जानकारी जुटाती पुलिस

दुर्घटना में घायलों की पहचान खन्ना निवासी कर्म बेनीपाल और नीतिन के रूप में हुई है. घायल युवकों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसकी टांगों में फ्रैक्चर बताया जा रहा है.

बिलासपुर: नेशनल हाईवे 205 चंडीगढ़-मनाली पर गुरुवार देर शाम एक तेज रफ्तार ट्राले ने सड़क किनारे खड़ी एक कार को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

high speed truck hit car
दुर्घटनाग्रस्त कार

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के नंबर (पीबी01बी-0228) की एक स्विफ्ट कार में सवार तीन युवक बिलासपुर से कीरतपुर की तरफ जा रही थी. स्वारघाट से तीन किलोमीटर दूर पुलाचड के युवकों ने सड़क किनारे कार खड़ी कर दी और शौच के लिए कार से बाहर उतर गए. जिस दौरान स्वारघाट की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्राले (एचपी64ए-1989) ने सड़क किनारे खड़ी कार को जोरदार टक्कर मार दी.

तेज रफ्तार ट्राले में मारी कार को टक्कर

ट्राले से टक्कर लगने के दौरान कार के पास खड़े दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को स्वारघाट में 108 एम्बुलेंस न मिलने के कारण एक स्थानीय ठेकेदार जैमल सिंह ठाकुर की कार में दोनों घायल युवकों को पीएचसी स्वारघाट पहुंचाया गया. स्वारघाट पब्लिक हेल्थ सेंटर बंद होने के कारण घायलों को टैक्सी के जरिए एफआरयू नालागढ़ ले जाया गया.

high speed truck hit car
जानकारी जुटाती पुलिस

दुर्घटना में घायलों की पहचान खन्ना निवासी कर्म बेनीपाल और नीतिन के रूप में हुई है. घायल युवकों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसकी टांगों में फ्रैक्चर बताया जा रहा है.

Intro:राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर गुरूवार देर शाम करीब सात बजे बिलासपुर से कीरतपुर की तरफ जा रहे एक तेज रफ़्तार ट्राले ने सडक किनारे खड़ी एक पंजाब नम्बर स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी जिससे शौच के लिए उतरे दो कार सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये हैBody:Vishul Conclusion:राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर गुरूवार देर शाम करीब सात बजे बिलासपुर से कीरतपुर की तरफ जा रहे एक तेज रफ़्तार ट्राले ने सडक किनारे खड़ी एक पंजाब नम्बर स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी जिससे शौच के लिए उतरे दो कार सवार गम्भीर रूप से घायल हो गये है | स्वारघाट में 108 एम्बुलेंस न होने के कारण एक स्थानीय ठेकेदार जैमल सिंह ठाकुर की कार में दोनों घायल युवकों को पीएचसी स्वारघाट पहुँचाया गया लेकिन पीएचसी में ताला लटका हुआ था जिसके बाद घायलों को टैक्सी के माध्यम से एफआरयु नालागढ़ ले जाया गया है | घायलों में कर्म बेनीपाल , नीतिन  निवासी खन्ना शामिल है जबकि एक युवक रविन्द्र कुमार इस हादसे में  सुरक्षित बच गया है |

जानकारी एक अनुसार एक पंजाब नम्बर पीबी01बी-0228 स्विफ्ट कार जिसमे तीन लोग सवार थे बिलासपुर से कीरतपुर की तरफ जाते समय स्वारघाट से तीन किलोमीटर दूर पुलाचड स्थान पर कार खड़ी कर शौच के लिए रुके थे और तीनो युवक कार से बाहर थे | इस दौरान स्वारघाट की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे ट्राला नम्बर एचपी64ए-1989 ने सडक किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी और जिससे शौच के लिए कार से उतरे दो युवक कार और ट्राले की चपेट में आ गये जिन्हें गम्भीर चोटें आई है और एक युवक की हालत काफी गम्भीर है जिसकी टांगो में फैक्चर बताया जा रहा है |

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.