बिलासपुर: जिला में दो दिन से लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, बारिश से लोगों के रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हो रहे हैं.
कड़ाके की ठंड में चंडीगढ़-मनाली और शिमला-धर्मशाला नेशनल हाइवे पर धुंध देखने को मिल रही है. ऐसे में चालकों के लिए सड़क पर गाड़ी चलाना किसी खतरे से कम नहीं है.
वाहन चालकों का कहना है कि धुंध के चलते सड़कों पर विजिबलिटी कम होने से गाड़ी चलाने में खासी दिक्कत आ रही है. साथ ही हादसों का भी खतरा बना हुआ है.
बता दें कि बिलासपुर में इन दिनों कोहरे का असर भी ज्यादा देखा गया है. कोहरा पड़ने की वजह से वाहनों की आवाजाही भी कम हो गई है. जिसके कारण यहां पर लोगों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे है.
ये भी पढ़ें: नारकंडा में फिर हिमपात, ऊपरी क्षेत्रों में बढ़ी ठंड