बिलासपुर: प्रदेश में पिछले वर्ष जिला बिलासपुर में डेंगू के सर्वाधिक मामले सामने आए थे. जिनका आंकड़ा लगभग दो हजार से भी अधिक था, लेकिन इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग डेंगू पर नियंत्रण पाने के प्रयासों में सफल हुए हैं. इस वर्ष डेंगू का सिर्फ एक मामला दर्ज हुआ है.
जिला स्वास्थ्य विभाग के एमओ डॉ. परविन्दर शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से निपटने के प्रति पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में मच्छरदानी युक्त विशेष वार्ड की व्यवस्था भी की गई है.
शहर से ग्रामीण इलाकों तक डेंगू से बचाव के प्रति आम जतना को जागरूक करने के लिए विशेष समितियों का गठन किया गया है और शहर में समय समय पर फॉगिंग की जा रही है. जिससे डेंगू और अन्य बीमारियों कुछ हद तक बचा जा सके.
इसी दौरान एक बैठक का भी आयोजन किया गया है. जिसमें डेंगू के बारे में जानकारी दी गई और लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक होने के बारे में समझाया गया है.